newsupdate

छत्तीसगढ़ में 2030 तक रेल नेटवर्क होगा दोगुना, 47 हजार करोड़ की परियोजनाएं प्रगति पर…

CG Railway: अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी मिल रही है। वर्ष 1853 से लेकर 2014 तक 161 साल में छत्तीसगढ़ में केवल 1100 रूट किलोमीटर रेललाइन बिछाई गई थी।

less than 1 minute read
Jun 28, 2025
आठ पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द (Photo Patrika)

CG Railway: छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी मिल रही है। वर्ष 1853 से लेकर 2014 तक 161 साल में छत्तीसगढ़ में केवल 1100 रूट किलोमीटर रेललाइन बिछाई गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 से वर्ष 2030 तक प्रदेश में रेल नेटवर्क दोगुना बढ़कर 2200 रूट किलोमीटर हो जाएगा।

इसके लिए 47 हजार करोड़ रुपए की लागत से रेल विकास परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। वहीं, राज्य सरकार ने कटघोरा से डोंगरगढ़ रेललाइन निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।

CG Railway: 2030 तक दोगुना होगा रेल नेटवर्क

कटघोरा से डोंगरगढ़ रेललाइन बनने से नागपुर-झारसुगुड़ा रेलमार्ग पर चलने वाली मालगाड़ियों का लोड कम होगा। छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति द्वारा छत्तीसगढ़ रेलवे कॉरपोरेशन को डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए भू-अर्जन एवं प्रारंभिक निर्माण कार्य के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के बजट में छत्तीसगढ़ को 6925 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। छत्तीसगढ़ को नई और प्रगतिरत रेल परियोजना के पूर्ण होेने से राज्य में रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही यहां पर्यटन, व्यापार, उद्योग के साथ-साथ रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। इन रेल परियोजनाओं से सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

वर्ल्ड क्लास स्टेशन

राज्य के 32 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। ये स्टेशन आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त, विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित बनाए जा रहे हैं। अमृत भारत रेल्वे स्टेशन योजना में लगभग 1680 करोड़ रुपए की लागत से 32 रेल्वे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।

Published on:
28 Jun 2025 09:14 am
Also Read
View All

अगली खबर