NOIDA: नोएडा प्राधिकरण ने रैनीवेल-4 निर्माण स्थल का निरीक्षण किया, सुरक्षा में लापरवाही पर जुर्माना लगाया, और जुलाई 2025 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके।
NOIDA: शनिवार को नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने महाप्रबंधक (जल) और जल खंड-द्वितीय की टीम के साथ मिलकर रैनीवेल नंबर 4 के निर्माण स्थल का दौरा किया। ये रैनीवेल प्रोजेक्ट नोएडा के लोगों को आने वाले समय में बेहतर पानी की सप्लाई देने के मकसद से शुरू किया गया है।
निरीक्षण के दौरान देखा गया कि रेडियल पुशिंग का काम चल रहा है। अधिकारी ने काम की क्वालिटी, प्रगति और मज़दूरों की सुरक्षा इंतज़ामों की अच्छी तरह से जांच की। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि साइट पर काम कर रहे सभी मज़दूरों को सेफ्टी गियर पहनना ज़रूरी है।
हालांकि, एक मज़दूर बिना सेफ्टी बेल्ट के काम करता मिला, जो कि बड़ी लापरवाही मानी गई। इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारी ने ठेकेदार 'एडवांस इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड' पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया और सख्त चेतावनी दी कि आगे से अगर ऐसा दोबारा हुआ तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही अधिकारियों ने साफ निर्देश दिए कि रैनीवेल नंबर 4 का सारा काम तय समय यानी जुलाई 2025 तक हर हाल में पूरा होना चाहिए, ताकि नोएडा के लोगों को समय पर पानी की सुविधा मिल सके। नोएडा प्राधिकरण न सिर्फ काम की रफ्तार पर नजर रख रहा है, बल्कि मज़दूरों की सुरक्षा और काम की क्वालिटी पर भी कोई समझौता नहीं कर रहा। ऐसे ही सतर्क रवैये से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि विकास के ये काम समय पर और सुरक्षित ढंग से पूरे हों।