नोएडा

UP में इस साल नहीं जारी होगी CBSE Board की टॉपर लिस्ट, हैरान करने वाली है वजह

CBSE 12 Class Result: CBSE बोर्ड ने आज यानी 13 मई को 12th और 10th का रिजल्ट जारी कर दिया है, लेकिन इस बार Board टॉपर की लिस्ट जारी नहीं करेगा। आइए जानते हैं इसकी वजह…

2 min read
May 13, 2024
CBSE 12 Class Result

CBSE 12 Class Result: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज यानी 12th का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं, जिसमें लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6.40% ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। पिछले साल की तुलना में 2024 का पासिंग पर्सेंटेज 0.65% बढ़ा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल CBSE Board टॉपर की लिस्ट जारी नहीं करेगा। आइए जानते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है…

इस बार जारी नहीं की जाएगी मेरिट लिस्ट (CBSE 12 Class Result)

साल 2023 में बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने बताया था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटीशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया था।

इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। किसी टॉपर का नाम भी अनाउंस नहीं किया जाएगा। बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए फाइनल एग्जाम और इंटरनल एसेसमेंट में मिलाकर सभी सब्जेक्ट्स में ओवर ऑल 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है।

16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन

इस साल कुल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और कुल 16,21,224 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। एग्जाम में 14,26,420 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

ऐसे चेक करें नतीजे (CBSE Board Result Download) 

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर CBSE 12th Result / CBSE 10th Result के लिंक पर क्लिक करें।
3. स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें।
4. स्क्रीन पर दिख रहे सब्मिट बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।
4. आप यहां से अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Published on:
13 May 2024 01:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर