IMD Rain Alert: देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर पूरी सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश होगी। इसको लेकर यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है।
IMD RAin Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब डिप्रेशन में बदल गया है। इसका असर उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में दिखाई देगा। 25 से 30 जुलाई तक इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश (Heavy Rain Alert) होगी। इस दौरान 30 से 40 किमी/घंटे की स्पीड से बारिश की भी संभावना है।
लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि 26 जुलाई को पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश (IMD Rain Alert) होगी, जबकि 28 और 29 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain Alert) होगी। फीरोज़ाबाद के टुंडला और जसराना, ललितपुर के पाली में 80 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश में 26 से 28 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। इससे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। IMD ने किसानों को खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने और जलनिकासी की व्यवस्था करने की सलाह दी है।
कोंकण, कर्नाटक और केरल में 25 से 29 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में 40–60 किमी/घंटा की हवाएं चलने की संभावना के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य से 2–4 डिग्री नीचे रहेगा, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।