नोएडा

नोएडा मेट्रो का बड़ा तोहफ़ा: बोटेनिकल गार्डन तक दौड़ेगी मेट्रो, आठ नए स्टेशन होंगे शामिल

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के यात्रियों के लिए खुशखबरी। PIB ने एक्वा लाइन विस्तार को मंजूरी दे दी है। अब आठ नए नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। आइये जानते हैं किन रूट पर मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी।

less than 1 minute read
Aug 24, 2025
फोटो जेनरेट AI

नोएडा की मेट्रो यात्राओं में जल्द ही बड़ी सुविधा जुड़ने वाली है। पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (PIB) ने सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक एक्वा लाइन के विस्तार को मंजूरी दे दी है। 11.5 किलोमीटर लंबे इस रूट पर आठ नए स्टेशन बनेंगे। जिससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जुड़े सेक्टरों को सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी मिल सकेगी। अब इस प्रोजेक्ट पर केंद्रीय कैबिनेट की अंतिम स्वीकृति बाकी है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे तेजी से हो रहे विकास को देखते हुए एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार प्रस्तावित किया गया था। इसी कड़ी में सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बोटेनिकल गार्डन तक का नया रूट तैयार किया गया है। हाल ही में पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी है। यह रूट पूरी तरह एलिवेटेड होगा। इसकी लंबाई लगभग 11.56 किलोमीटर होगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के एमडी डॉ. लोकेश एम ने इस प्रोजेक्ट की प्रस्तुति 30 जुलाई को दी थी। जिसमें एक्सप्रेसवे किनारे बन चुकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों और नए आवासीय प्रोजेक्ट्स की जरूरतों पर जोर दिया गया। मंजूरी मिलने के बाद अब प्रस्ताव केंद्रीय कैबिनेट के पास जाएगा, जहां अंतिम मुहर लगना तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें

बेटी के जन्मदिन पर 11 कन्याओं को लेंगे गोद, उठाएंगे शिक्षा से लेकर शादी तक की जिम्मेदारी

ग्रेटर नोएडा के लोगों को अब दिल्ली पहुंचना होगा आसान

एक्वा लाइन फिलहाल सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक चल रही है। इसके विस्तार से न केवल एक्सप्रेसवे के सेक्टरों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। बल्कि ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए दिल्ली पहुँचना भी आसान होगा।

प्रस्तावित आठ स्टेशन

  1. सेक्टर-38ए (बोटेनिकल गार्डन)
  2. सेक्टर-44 (एफ ब्लॉक पार्क के सामने)
  3. सेक्टर-96 (नोएडा प्राधिकरण ऑफिस)
  4. सेक्टर-97 (यूनिटेक बिल्डिंग के पास)
  5. सेक्टर-105 (हाजीपुर अंडरपास के नजदीक)
  6. सेक्टर-108 (जेपी फ्लाईओवर, सेक्टर-82 के पास)
  7. सेक्टर-93 (पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और एल्डिको सोसाइटी के बीच)
  8. सेक्टर-91 (पंचशील इंटर कॉलेज के सामने)
Published on:
24 Aug 2025 06:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर