नोएडा

एक्सप्रेसवे पर किया हाई स्पीड में रोमांटिक स्टंट, ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया इतने का चालान

नोएडा में एक कपल को बाइक पर रोमांस करना भारी पड़ गया। रोमांस करते कपल का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में बाइक की नंबर प्लेट साफ दिखाई दे रही थी।

2 min read
Jun 17, 2025
बाइक पर रोमांस करना पड़ा भारी, कटा चालान, सोर्स - नोएडा पुलिस X हैंडल।

नोएडा : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक और युवती को तेज रफ्तार बाइक पर खतरनाक तरीके से रोमांस करते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें यह कपल खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता नज़र आ रहा है। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था, और युवती बाइक चलाने वाले युवक को सामने से पकड़े बैठी थी।

हाईवे पर जानलेवा स्टंट, सुरक्षा पर सवाल

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह जानलेवा स्टंट एक्सप्रेसवे पर तेज रफ़्तार में किया गया। इस तरह की गैर-ज़िम्मेदाराना हरकतें न केवल उनकी अपनी जान के लिए बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थीं। यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की लापरवाही और नियमों के उल्लंघन को दर्शाती है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक्सप्रेसवे से गुज़र रही एक कार में बैठे किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। कुछ ही घंटों में यह क्लिप लाखों लोगों तक पहुंच गई और यूज़र्स ने तुरंत नोएडा ट्रैफिक पुलिस को टैग करना शुरू कर दिया।

₹53,500 का भारी-भरकम चालान

वीडियो वायरल होते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। बाइक की नंबर प्लेट वीडियो में साफ दिख रही थी, जिसके आधार पर बाइक मालिक का पता लगाया गया। पुलिस ने हेलमेट न पहनने, खतरनाक ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं के तहत ₹53,500 का भारी-भरकम चालान जारी कर दिया है। अब पुलिस युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

नोएडा पुलिस की सख्त चेतावनी

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, नोएडा पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह की हरकतों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रोमांस या सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में इस तरह के स्टंट करना अत्यधिक नासमझी है, जो किसी की भी जान पर भारी पड़ सकता है। पुलिस ने आम जनता से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और ऐसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रहने की अपील की है।

Updated on:
17 Jun 2025 01:13 pm
Published on:
17 Jun 2025 10:01 am
Also Read
View All

अगली खबर