नोएडा

शिल्प हाट : ग्रेटर नोएडा के स्टॉल का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सरकार के सफल 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नोएडा के शिल्प हाट में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 25 से 27 मार्च तक चलेगी, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।

less than 1 minute read
Mar 25, 2025

प्राधिकरण की ओर से शिल्प हाट में विशेष स्टॉल लगाए गए हैं, जहां ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।इन स्टॉलों में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब, मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, गंगाजल आपूर्ति सहित कई निर्माणाधीन परियोजनाओं का ब्योरा दिया गया है।

मंगलवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा के स्टॉल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने शहर के विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी और बताया कि सभी योजनाएं क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

प्रदर्शनी में आम लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यहां ग्रेटर नोएडा के भविष्य की झलक देखने को मिल रही है।इस प्रदर्शनी में अलग-अलग प्राधिकरण और सरकारी संस्थाओं ने अपने स्टॉल लगाकर अपने यहां चल रही योजनाओं को जनता के सामने रखा है और उनकी जानकारी भी लोगों को दी जा रही है।

ग्रेटर नोएडा के अलावा नोएडा प्राधिकरण, पुलिस कमिश्नरेट समेत कई सरकारी संस्थाओं ने भी अपने विभाग में चल रही तमाम योजनाओं को जनता के सामने प्रदर्शित किया है और उनकी जानकारी आम जनता तक मुहैया कराई जा रही है।

Published on:
25 Mar 2025 11:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर