नोएडा

नोएडा में कफ सिरप को लेकर कई फैक्ट्री में औषधि विभाग ने की जांच, MP में मौतों के बाद सख्ती

मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में कफ सिरप से हुई मौतों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखाई है। उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रग्स विभाग ने सिरप के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं।

2 min read
Oct 08, 2025
नोएडा में कफ सिरप की फैक्ट्री में लिए गए सैंपल, PC- IANS

नोएडा : मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में कफ सिरप से हुई मौतों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखाई है। उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रग्स विभाग ने सिरप के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं।

गौतमबुद्ध नगर और नोएडा जिले में औषधि विभाग के अधिकारियों ने फैक्ट्रियों से सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए लखनऊ और गोरखपुर भेज दिए हैं।

ये भी पढ़ें

पति के जाते ही घर में शुरू होता था ‘घिनौना खेल’… चाची-भतीजे की लव स्टोरी की भेंट चढ़ी एक जिंदगी

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग कंपनी और फैक्ट्री में जांच करके सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं। बुधवार को जिला औषधि विभाग के निरीक्षक जय सिंह ने ग्रेटर नोएडा के इंडस्ट्रियल एरिया में बनी हाई ग्लेंस लेबोरेटरीज में अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पैकेजिंग विभाग में जाकर अलग-अलग जगहों से सिरप के सैंपल इकट्ठा किए।

जिला औषधि विभाग के निरीक्षक ने जांच के बाद करीब 8 सिरप के सैंपल्स लिए और उनको सील किया। इन सैंपल्स को गोरखपुर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया है, जिनकी रिपोर्ट 15 से 30 दिन में आएगी।

जिला औषधि विभाग के निरीक्षक जय सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जो सैंपल भेजे गए हैं, अगर किसी भी फैक्ट्री का सैंपल फेल होता है तो आजीवन कारावास का प्रावधान है और आर्थिक दंड भी लगाया जाता है।

शहर में अभियान चलाकर फैक्ट्रियों की जांच की जा रही है। इसके पहले भी गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग मेडिकल स्टोर और अस्पताल से 10 सिरप के सैंपल को लखनऊ भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई सिरप खरीद रहा है तो दुकान से बिल लेना न भूले क्योंकि बिल में सिरप की सभी जानकारी लिखी होती है। इसके साथ ही दवा की एक्सपायरी जरूर देखकर लें। जो मेडिकल स्टोर बिल देने से मना करते हैं, वे जांच के घेरे में आते हैं और इसकी विभाग में शिकायत की जा सकती है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही फैक्ट्रियों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें

यूपी के इस जिले की हैं टीईटी से विवाद करने वाली ‘मास्टरनी’ , बोली- ‘अबकी धरा गइल तब मुड़ी काट देब’

Updated on:
08 Oct 2025 07:37 pm
Published on:
08 Oct 2025 07:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर