IMD Latest Weather Update: मौसम विभाग ने शीत लहर और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। लखनऊ के मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के मौसम का अपडेट जारी किया है। आइये बताते हैं 15, 16, 17 और 18 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम।
IMD Latest Weather Update: प्रदेश में लगातार पारा गिरने की वजह से ठंडी बढ़ती जा रही है। लखनऊ मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों का मौसम अपडेट जारी किया है। आने वाले दिनों में प्रदेश में शीत लहर और घने कोहरे की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने 15, 16, 17 और 18 दिसंबर के मौसम का अपडेट जारी किया है।
नेपाल से सटे जिलों सहित उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार लखीमपुर-खिरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में धुंध पड़ने के आसार हैं। इसके साथ ही आजमगढ़, बलिया, मऊ और अयोध्या में भी शीत लहर और घने कोहरे की आशंका जताई जा रही है।
नेपाल और उत्तराखंड से सटे सभी जिले सहित संभल, मेरठ, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, गोरखपुर, मुरादाबाद, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में धुंध और शीत लहर पड़ने के आसार हैं।