Weather Update: 6, 7, 8 और 9 नवंबर को मौसम कैसा रहेगा? जानिए, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश को लेकर क्या पूर्वानुमान जताया है।
Weather Update: मौसम विभाग ने मौसम का ताजा अपडेट जारी कर दिया है। आपको बताते हैं कि 6 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक मौसम कैसा रहने वाला है?
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 नवंबर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पूरे सप्ताह तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में पश्चिमी विक्षोभ के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके अलावा एक और परिसंचरण तंत्र हरियाणा और आसपास के क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है।
मौसम विभाग की माने तो 6 से लेकर आगामी 9 नवंबर तक उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आने वाले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
उत्तराखंड का मौसम भी धीरे-धीरे बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय क्षेत्र में एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ असर प्रदेश में देखने को मिलेगा। इसको लेकर विभाग ने 5 और 6 नवंबर को देहरादून समेत उत्तरकाशी,टिहरी, चमोली, बागेश्वर,पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। इससे अगले 48 घंटों में ठंड के बढ़ने के आसार है।
दिल्ली NCR की बात करें तो मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों तक बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। आने वाले दिनों में मौसम के साफ रहने की संभवाना मौसम विभाग ने जताई है।
हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस साल नवंबर के अंत तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है। जानकारों का मानना है कि इस साल सामान्य से अधिक सर्दी पड़ सकती है। वहीं मौसम विभाग ने भी हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से आगामी दिनों में तेजी से तापमान में गिरावट होने की प्रबल संभावना जताई है।