अन्य खेल

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम ने खोली पाकिस्तान की पोल, बोले – पदक जीतने के बाद सारे वादे झूठे, नहीं मिला कुछ

जियो टीवी के हवाले से नदीम ने कहा, "मेरे लिए की गई सभी पुरस्कारों की घोषणाओं में से, सभी भूखंडों की घोषणाएं फर्जी थीं, जो मुझे नहीं मिलीं। हां, घोषित किए गए नकद पुरस्कार मिल गए हैं।" नदीम का यह बयान वहां की सरकार और संस्थानों द्वारा उन्हें जमीन देने के झूठे वादों की पोल खोलता है।

2 min read
Jul 18, 2025
2024 पेरिस ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा। (Photo - IANS)

Arshad Nadeem Exposed Pakistan: पेरिस ओलंपिक में जैवलिन में स्वर्ण पदक जीतने वाले अरशद नदीम ने कहा है कि मेडल जीतने के बाद उनसे किए गए कई वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। नदीम ने कहा कि उनके लिए की गई भूमि आवंटन की घोषणाएं फर्जी थीं। नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो करते हुए भारत के नीरज चोपड़ा को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता था। 89.45 मीटर का थ्रो करने वाले नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे। नदीम ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बने।

ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद, पाकिस्तानी जैवलिन स्टार को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और सरकार, प्रांतीय प्रशासन और निजी संस्थाओं द्वारा वित्तीय पुरस्कारों का वादा किया गया। हालांकि, नदीम को वादा किए गए नकद पुरस्कार विधिवत प्रदान किए गए, लेकिन घोषित भूमि आवंटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

जियो टीवी के हवाले से नदीम ने कहा, "मेरे लिए की गई सभी पुरस्कारों की घोषणाओं में से, सभी भूखंडों की घोषणाएं फर्जी थीं, जो मुझे नहीं मिलीं। हां, घोषित किए गए नकद पुरस्कार मिल गए हैं।" नदीम का यह बयान वहां की सरकार और संस्थानों द्वारा उन्हें जमीन देने के झूठे वादों की पोल खोलता है।

नदीम ने कहा कि उनका ध्यान प्लॉट पर नहीं, बल्कि पूरी तरह एथलेटिक करियर पर केंद्रित है। पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, नदीम की इंग्लैंड में मांसपेशियों की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई है। वह अब पिंडली की चोट से उबर रहे हैं। पिंडली की इंजरी की वजह से ही वह हाल की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सके थे।

सर्जरी कैम्ब्रिज में डॉ. अली बाजवा की देखरेख में की गई। सर्जरी के बाद नदीम ने अपना पुनर्वास और फिजियोथेरेपी शुरू कर दिया है। उनकी मेडिकल टीम और कोच सलमान इकबाल बट उनके सुचारू और समय पर ठीक होने को लेकर आशावादी हैं। नदीम और नीरज के इस साल पहली बार पोलैंड के सिलेसिया में 16 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग इवेंट में आमने-सामने होने की उम्मीद है।

Published on:
18 Jul 2025 08:32 am
Also Read
View All

अगली खबर