अन्य खेल

ओलंपियन निकहत जरीन हुईं फिट, जानें कब से करेंगी रिंग में वापसी

Boxer Nikhat Zareen: महिला मुक्केबाज निकहत जरीन अब घुटने की चोट से पूरी तरह उबर चुकी हैं। पेरिस ओलंपिक में चोटिल हुईं निकहत ने बताया कि वह मई में रिंग में वापसी कर सकती हैं।

less than 1 minute read
Mar 23, 2025
Nikhat Zareen

Boxer Nikhat Zareen: पेरिस ओलंपिक के दर्दनाक अनुभव के बाद घुटने की चोट से जूझ रही दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन का कहना है कि अब वह चोटों से मुक्त हैं और मई में वापसी का लक्ष्य बनाया है। निकहत पेरिस ओलंपिक के दर्द को भुला नहीं पाई है, उन्होंने कहा, कोई भी व्यक्ति जीवन में इतनी जल्दी आगे नहीं बढ़ पाता है। ओलंपिक में मुक्केबाजी के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी, जिससे उन्हें लग रहा था कि ओलंपिक पोडियम पर खड़े होने का उनका सपना कभी साकार नहीं हो सकता है।

2028 के लिए जगी उम्मीद

हाल में 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में मुक्केबाजी को शामिल किए जाने से निकहत के मन में उम्मीद जगी है। पेरिस खेलों के बाद से चोट के कारण बाहर रहने के बाद 28 वर्षीय खिलाड़ी अब वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, मेरा ध्यान सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप पर है, जिसके बाद भारत की मेजबानी में विश्व कप होगा। मैं इन दोनों टूर्नामेंट में भारत के लिए खिताब जीतना चाहती हूं।

Published on:
23 Mar 2025 08:33 am
Also Read
View All

अगली खबर