अन्य खेल

सोते समय इस मशहूर खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, मौत से खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर

मशहूर कबड्डी खिलाड़ी निर्भय हठूरवाला की मौत की खबर से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि इस जांबाज खिलाड़ी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। उन्‍हें सोते समय दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read

मशहूर कबड्डी खिलाड़ी निर्भय हठूरवाला की मौत की खबर से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि इस जांबाज खिलाड़ी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। कबड्डी के जांबाज रेडर नानक और एकम के बड़े भाई निर्भय हठूरवाला के निधन की खबर ने न केवल उनके परिवार वालों, बल्कि सभी को झकझोर दिया है। जानकारी के अनुसार, निर्भय को सोते समय दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि डेढ़ दशक पहले जब मालवे इलाके के ये तीनों भाई एक साथ खेलते थे और विरोधी टीमों के लिए काल साबित होते थे।

बड़े-बड़े सूरमाओं और दिग्गज टीमों को धूल चटाने में थे माहिर

निर्भय हठूरवाला शुरू से ही एक मजबूत रेडर थे। जब उनका समय चल रहा था, तो वह बड़े-बड़े सूरमाओं और दिग्गज टीमों को धूल चटाने में माहिर थे। अपने क्षेत्र के मशहूर कबड्डी स्टार निर्भय को खेलते देखने के लिए उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में पहुंचते थे। एक समय ऐसा था जब निर्भय और उनके परिवार का बुरा वक्त चल रहा था। उस समय कोई भी इस परिवार की मदद करने के लिए आगे नहीं आया। पिता का सिर पर साया न होने के कारण घर की पूरी जिम्मेदारी निर्भय ने अपने कंधों पर ले ली।

सोते समय अचानक पड़ा दिल का दौरा

उन्होंने न सिर्फ परिवार की जिम्मेदारी उठाई, बल्कि अपने भाईयों एकम और नानक का पालन-पोषण भी बहुत अच्छे से किया। तीनों भाइयों के बीच आपस में बहुत प्यार था और एक मजबूत रिश्ता साझा करते हें, लेकिन देर रात सोते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से निर्भय की मौत ने सभी को चौंका दिया।

Published on:
03 Jun 2024 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर