अन्य खेल

भारत की मेजबानी में खेल जाएगा खो-खो विश्व कप, दुनिया भर की 41 टीमें लेंगी हिस्‍सा

भारत की मेजबानी में 13 से 19 जनवरी 2025 तक खो-खो विश्व कप खेला जाएगा। इस मेगा इंवेंट में अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स और पोलैंड सहित 41 अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी।

less than 1 minute read

भारत की मेजबानी में अगले साल 13 से 19 जनवरी तक हाेने वाले खो-खो विश्व कप में अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स और पोलैंड सहित 41 अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और खो-खो विश्वकप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और नोएडा इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 24 देशों ने अपनी हिस्सेदारी की पुष्टि की है।

श्रीलंका टीम सबसे पहले पहुंचेगी

श्रीलंका की टीम सबसे पहले 10 जनवरी को पहुंचेगी। शेष सभी टीमें 11 जनवरी को भारत आएंगी। विश्व कप के मुख्य मुकाबलों के लिए टीमों को चार भागों में बांटा जाएगा और प्रत्येक ग्रुप के मैच लीग कम नॉक आउट फॉर्मेट में खेले जाएंगे। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें नॉकआउट दौर में पहुंचेंगी।

Published on:
16 Dec 2024 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर