Neeraj Chopra Injured: भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले चोटिल हो गए हैं। इंजरी के चलते उन्होंने आगामी ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट से हट गए हैं।
Neeraj Chopra Injured: भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले चोटिल हो गए हैं। इंजरी के चलते उन्होंने आगामी ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट से हट गए हैं, जो वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल इवेंट है। यह चोट उन्हें दो सप्ताह पहले ट्रेनिंग के दौरान लगी थी। हालांकि 26 वर्षीय नीरज 28 मई से शुरू होने वाले इस इवेंट में बतौर गेस्ट हिस्सा लेंगे।
आयोजकों की एक बयान जारी कर कहा गया है कि इस इवेंट में भाला फेंक स्पर्धा एक बड़ा अनुभव है। आयोजकों को ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से संदेश मिला है कि वह दो सप्ताह पहले ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट के कारण ओस्ट्रावा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, लेकिन वह एक गेस्ट के तौर पर यहां जरूर आएंगे। नीरज की अनुपस्थिति में जर्मनी के जूलियन वेबर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यूरोपियन चैंपियन ने वर्ष का अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शुक्रवार को जर्मनी के देसाउ में 88.37 मीटी की थ्रो के साथ किया था।
घरेलू दावेदार जैकब वाडलेच को अपना खिताब बचाने में वेबर से कड़ी चुनौती मिलेगी। वाडलेच ने पिछले वर्ष यह प्रतियोगिता 81.9 मी की सामान्य थ्रो के साथ जीती थी। भारतीय थ्रोअर ने इस सत्र की शुरुआत दोहा डायमंड लीग में की थी और 88.36 मीटर की थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। इस महीने के शुरू में नीरज ने तीन वर्षों में पहली बार भुवनेश्वर में फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और 82.27 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था।