अन्य खेल

Neeraj Chopra, Diamond League Final 2024: फिर खिताब से चूके नीरज चोपड़ा, एंडरसन पीटर्स ने मात्र एक सेंटीमीटर से पछाड़ा, इतना लंबा फेंका थ्रो

पेरिस ओलंपिक की तरह यहां भी नीरज 90 मीटर के मार्क को पार नहीं लगा सके। ब्रुसेल्स के एलियांज मेमोरियल वैन डेम में आयोजित इस इवैंट में नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 87.86 मीटर दूर भाला फेंका। यह उनका इस मुकाबले में बेस्ट प्रदर्शन रहा।

2 min read

Neeraj Chopra, Diamond League Final 2024: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले स्टार भारतीय जैवल‍िन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर निराश किया है। ब्रुसेल्स डायमंड लीग के फाइनल में नीरज मात्र एक सेंटीमीटर से खिताब जीतने से चूक गए हैं और एक बार फिर उन्हें दूसरे नंबर पर रहते हुए संतोष करना पड़ा है।

पेरिस ओलंपिक की तरह यहां भी नीरज 90 मीटर के मार्क को पार नहीं लगा सके। ब्रुसेल्स के एलियांज मेमोरियल वैन डेम में आयोजित इस इवैंट में नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 87.86 मीटर दूर भाला फेंका। यह उनका इस मुकाबले में बेस्ट प्रदर्शन रहा। वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर का थ्रो फेंक खिताब अपने नाम किया।

ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2024 के फ़ाइनल में नीरज चोपड़ा के थ्रो -
पहले प्रयास - 86.82 मीटर
दूसरा प्रयास - 83.49 मीटर
तीसरा प्रयास - 87.86 मीटर (बेस्ट थ्रो)
चौथा प्रयास - 82.04 मीटर
पांचवें प्रयास - 83.30 मीटर
छठा प्रयास - 86.46 मीटर

नीरज का पर्सनल बेस्ट 89.94 मीटर है। यह उन्होंने जून 2022 में स्वीडन के स्टॉकहोम डायमंड लीग में दर्ज किया था। यह भारत में पुरुष जैवलिन थ्रो का नेशनल रिकॉर्ड है। पेरिस ओलंपिक में भी नीरज 90 मीटर का मार्क नहीं छू पाये थे और अपने प्रदर्शन से निराश थे। ओलंपिक 2024 में नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर की जबरदस्त थ्रो फेंक गोल्ड मेडल जीता था।

ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2024 के जैवल‍िन थ्रो इवैंट का रिजल्ट -
एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 87.87 मीटर
नीरज चोपड़ा (भारत)- 87.86 मीटर
जूलियन वेबर (जर्मनी)- 85.97 मीटर
एड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)-82.79 मीटर
जे रोड्रिक डीन (जापान)- 80.37 मीटर
आर्थर फेल्फनर (यूक्रेन)- 79.86 मीटर
टिमोथी हरमन (बेल्जियम)- 76.46 मीटर

वहीं लुसाने डायमंड लीग 2024 में नीरज ने 89.49 मीटर दूर भाला फेंकते हुए सीजन का बेस्ट थ्रो किया था। बावजूद इसके वे दूसरे नंबर पर रहे थे और खिताब हाथ से निकाल गया था। बता दें कि नीरज 2022 में डायमंड लीग जीत चुके हैं। एंडरसन पीटर्स को डायमंड लीग जीतने के लिए डायमंड ट्रॉफी, 30,000 डॉलर की इनामी पुरस्कार राशि और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। वहीं नीरज को इनाम के तौर पर 12,000 डॉलर मिले हैं।

Updated on:
15 Sept 2024 10:36 am
Published on:
15 Sept 2024 10:34 am
Also Read
View All

अगली खबर