अन्य खेल

Paris Olympic 2024: दीपिका कुमारी ने जर्मनी की मिशेल को 6-4 से हरा क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, मेडल से मात्र दो जीत दूर

Paris Olympic 2024: दीपिका कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हरा दिया और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

2 min read

Deepika Kumari, Women's archery in Paris Olympic 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स 2024 के आठवे दिन अनुभवी भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने प्री- क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में शानदार ओरदर्शन करते हुए जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हरा दिया। इस जीत के साथ दीपिका क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

पहले सेट में दीपिका का जलवा -
मिशेल ने पहले सेट में 24 अंक का स्कोर किया, जबकि दीपिका ने 27 का स्कोर कर पहला सेट अपने नाम किया। मिशेल ने पहले सेट में 6, 9, 9 का स्कोर किया, जबकि दीपिका ने तीनों प्रयास में नौ का स्कोर किया। दूसरे सेट में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मिशेल ने 27 का स्कोर किया, जबकि दीपिका भी इतना ही स्कोर कर सकीं और सेट बराबरी पर छूटा।

तीसरे सेट में बनाई बढ़त -
इसके बाद तीसरै सेट में मिशेल ने 25 का स्कोर किया, जबकि दीपिका ने 26 का स्कोर कर यह सेट अपने नाम कर लिया। इस तरह दीपिका ने 5-1 की बढ़त बना ली। चौथे सेट में मिशेल ने जोरदार वापसी की और 29 का स्कोर किया, जबकि दीपिका 27 का ही स्कोर कर सकीं। चार सेट के बाद दीपिका 5-3 की बढ़त के साथ आगे चल रही थीं।

मिशेल का पलट वार -
मिशेल की पांचवें सेट की शुरुआत में नौ का स्कोर किया, जबकि दीपिका सिर्फ पांच का ही स्कोर कर सकीं। मिशेल ने अगले प्रयास में भी नौ का स्कोर किया, लेकिन दीपिका ने वापसी करते हुए दोनों अच्छे शॉट खेले। मिशेल ने कुल 27 का स्कोर बनाया, जबकि दीपिका ने भी 27 का स्कोर किया। यह सेट टाई रहा और दीपिका 6-4 से इस मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। दीपिका का क्वार्टर फाइनल मुक़ाबला आज शाम 5 .9 बजे से खेला जाएगा।

भजन प्री क्वार्टर फाइनल में हारीं -
भजन शूट ऑफ में इंडोनेशिया की चारू निशा दया नंदा से हार गईं। पांच सेट के बाद स्कोर 5-5 से बराबर रहने के बाद मैच शूट ऑफ में पहुंचा। बुल्स आई, यानी बीच से जिस निशानेबाज की तीर जितने दूर रहेगी वह हार जाएगी। चारू निशा ने नौ पर तीर साधा तो भजन की तीर आठ पर जाकर लगी और वह बाहर हो गईं।

Updated on:
03 Aug 2024 02:53 pm
Published on:
03 Aug 2024 02:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर