अन्य खेल

Paris Olympics Day 5 India Schedule: आज इन एवेंट्स में मेडल जीत सकता है भारत, नोट कर लें 31 जुलाई का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics Day 5 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज 5वें दिन बुधवार को भारत के पास और भी मेडल जीतने का मौका है। आज शूटिंग ट्रैप में महिलाओं के फाइनल के साथ कई अहम इवेंट हैं। जानें आज का पूरा शेड्यूल।

less than 1 minute read

Paris Olympics Day 5 India Schedule: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 के पांचवें दिन आज बुधवार 30 जुलाई को भारत के कई महत्‍वपूर्ण इंवेंट खेले जाने हैं। अभी तक भारत के लिए दो कांस्‍य पदक शूटिंग में मनु भाकर ने जीते हैं। भारतीय फैंस की नजरें एक बार फिर आज शूटिंग पर होंगी। जहां भारतीय महिला एथलीट ट्रैप कैटेगिरी में अपना दमखम दिखाएंगी। जानें आज का पूरा शेड्यूल और लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल्‍स।

Paris Olympics Day 5 India Schedule: आज भारतीय एथलीटों के इवेंट्स का लाइव टेलीकास्‍ट भारत में कौन से चैनल पर देख सकते हैं?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों के इवेंट्स का लाइव टेलीकास्ट आज स्पोर्ट्स18 के वि‍भिन्‍न चैनल्‍स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

Paris Olympics Day 5 India Schedule: आज भारतीय एथलीटों के इवेंट्स की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कौन से ऐप पर देख सकते हैं?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों के इवेंट्स की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर एकदम मुफ्त देख सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर