अन्य खेल

Paris Olympics Medal Tally Update: ओलंपिक मेडल टैली में अमेरिका टॉप पर तो चीन दूसरे पर, जानें अब भारत कौन से स्‍थान पर

Paris Olympics Medal Tally Update: पेरिस ओलंपिक मेडल टैली में 12वें दिन की शुरुआत से पहले अमेरिका टॉप पर बना हुआ है तो चीन दूसरे स्थान पर है। आइये आपको बताते हैं कि भारत अब कौन से पायदान पर पहुंच गया है?

less than 1 minute read

Paris Olympics Medal Tally Update:पेरिस ओलंपिक मेडल टैली में अमेरिका ने चीन पर अपनी बढ़त बना रखी है और खेलों के महाकुंभ के 12वें दिन की शुरुआत से पहले 24 स्वर्ण, 31 रजत और 31 कांस्य पदक समेत कुल 86 पदकों के साथ टॉप पर बना हुआ है। दूसरी ओर चीन 22 स्वर्ण, 21 रजत और 16 कांस्य पदक समेत कुल 59 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। मेजबान फ्रांस इस बीच 13 स्वर्ण, 16 रजत और 19 कांस्य सहित 48 पदकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया। आइये आपको बताते हैं कि भारत अब कौन से पायदान पर पहुंच गया है?

भारत के पास टॉप 20 में पहुंचने का मौका

पेरिस ओलंपिक मेडल टैली में ग्रेट ब्रिटेन 12 स्वर्ण, 15 रजत और 19 कांस्य सहित कुल 46 पदक जीतकर पांचवें स्थान पर है। जबकि अब भारत तीन कांस्य पदकों के साथ 63वें स्थान पर है। अगर भारत के लिए विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा स्‍वर्ण पदक जीत लेते हैं तो वह लंबी छलांग लगाते हुए टॉप 20 में जगह बना सकता है।

Paris Olympics Medal Tally

1. अमेरिका (24 स्वर्ण , 31 रजत और 31 कांस्य) कुल 86

2. चीन (22 स्वर्ण , 21 रजत और 16 कांस्य); कुल 59

3. ऑस्ट्रेलिया ( 14 स्वर्ण , 12 रजत और 9 कांस्य) कुल 35

4. फ्रांस ( 13 स्वर्ण , 16 रजत और 19 कांस्य) कुल 48

5. ग्रेट ब्रिटेन (12 स्वर्ण, 15 रजत और 19 कांस्य) कुल 46

63. भारत (0 स्‍वर्ण, 0 रजत और 3 कांस्‍य) कुल 3

Also Read
View All

अगली खबर