scriptParis Olympics Day 12 India Schedule: विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्‍मीद तो मीराबाई चानू भी दिखेंगी एक्शन में, जानें आज भारत का पूरा शेड्यूल | paris olympics day 12 india schedule vinesh phogat women's wrestling 50kg final know full schedule 7 August | Patrika News
अन्य खेल

Paris Olympics Day 12 India Schedule: विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्‍मीद तो मीराबाई चानू भी दिखेंगी एक्शन में, जानें आज भारत का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics Day 12 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के 12वें दिन आज रेसलर विनेश फोगाट फिर से एक्‍शन में नजर आएंगी और गोल्‍ड के लिए फाइनल में जोर आजमाइश करेंगी। वहीं, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, युवा रेसलर अंतिम पंघाल और एथलीट अविनाश सबले भी आज अपना दमखम दिखाएंगे।

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 09:33 am

lokesh verma

Paris Olympics Day 12 India Schedule
Paris Olympics Day 12 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा ने जहां भारतीय फैंस का सीना गर्व से चौड़ा किया तो वहीं अंत में हॉकी टीम के सेमीफाइनल में हारने से फैंस निराश हुए। आज 7 अगस्त भारत के पास गोल्‍ड मेडल जीतना का मौका है। पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन आज रेसलर विनेश फोगाट फिर से एक्‍शन में नजर आएंगी और गोल्‍ड के लिए फाइनल में जोर आजमाइश करेंगी। वहीं, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, युवा रेसलर अंतिम पंघाल और एथलीट अविनाश सबले भी आज अपना दमखम दिखाएंगे। आज कौन सा भारतीय खिलाड़ी किस समय कौन सी स्पर्धा में हिस्‍सा लेगा, आइये जानें आज 7 अगस्‍त का पूरा शेड्यूल।
Paris Olympics Day 12 India Schedule

Paris Olympics Day 12 India Schedule: आज भारतीय एथलीटों के इवेंट्स का लाइव टेलीकास्‍ट भारत में कौन से चैनल पर देख सकते हैं?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों के इवेंट्स का लाइव टेलीकास्ट आज स्पोर्ट्स18 के वि‍भिन्‍न चैनल्‍स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

Paris Olympics Day 12 India Schedule: आज भारतीय एथलीटों के इवेंट्स की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कौन से ऐप पर देख सकते हैं?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों के इवेंट्स की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर एकदम मुफ्त देख सकते हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympics Day 12 India Schedule: विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्‍मीद तो मीराबाई चानू भी दिखेंगी एक्शन में, जानें आज भारत का पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो