अन्य खेल

Paris Paralympics Medal Tally Update: हरविंदर और धरमबीर के गोल्ड के साथ पदक तालिका में भारत की लंबी छलांग

Paris Paralympics Medal Tally Update: भारत ने पेरिस पैरालंपिक में बुधवार को 2 गोल्ड समेत 4 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। अब भारत के पास 5 गोल्ड समेत 24 पदक हो गए हैं। इसके साथ ही भारत ने मेडल टैली में भी लंबी छलांग लगाई है।

less than 1 minute read

Paris Paralympics Medal Tally Update: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने पेरिस पैरालंपिक में बुधवार को 2 गोल्ड समेत 4 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। अब भारत के पास 5 गोल्ड समेत 24 पदक हो गए हैं। इसके साथ ही भारत मेडल टैली में लंबी छलांग लगाते हुए 13वें स्‍थान पर आ गया है। जबकि चीन 62 गोल्ड समेत कुल 135 पदकों के साथ शीर्ष पर कायम है तो ग्रेट ब्रिटेन 33 गोल्ड समेत कुल 74 पदकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

हरविंदर सिंह ने गोल्‍ड जीतकर रचा इतिहास

भारत के लिए बुधवार को हरविंदर सिंह ने तीरंदाजी में गोल्‍ड जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में ये उपलब्धि हासिल की। इसके बाद धरमबीर ने भी क्लब थ्रो F51 फाइनल में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी स्‍पर्धा में सोरमा ने सिल्वर मेडल जीता। धरमबीर ने एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्‍ड जीता है। इससे पहले सचिन सरजेराव ने पुरुषों की शॉट पुट एफ46 स्पर्धा में सिल्‍वर जीता था।

Published on:
05 Sept 2024 09:45 am
Also Read
View All

अगली खबर