Jaipur Pink Panthers Full Squad 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 के लिए आयोजित हुए ऑक्शन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने 9 खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि नीलामी से पहले उन्होंने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
Jaipur Pink Panther 2025 Team: दो बार की प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी लीग ने ऑक्शन में 9 खिलाड़ियों को खरीदकर एक मजबूत टीम तैयार की है। पहले और 9वें सीजन का खिताब जीतने वाली ये टीम अपना तीसरा खिताब जीतने की तैयारी कर चुकी है। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मालिकाना वाली यह टीम जयपुर, राजस्थान का प्रतिनिधित्व करती है। एक फैक्ट ये भी है कि आईपीएल का पहला खिताब भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम ने जीता था तो प्रो कबड्डी का पहला खिताब भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम ने जीता। पहले सीजन से ही जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी लीग का हिस्सा रही है और 2025 के सीजन यानी PKL 12 में मैट पर उतरने के लिए तैयार है।
2014 में प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत हुई। पहले सीजन में यू मुंबई और जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल में जगह बनाई। पहले सीजन के फाइनल में यू मुंबा को 35-24 से हराकर जेपीपी ने खिताब जीता। उस समय टीम में मनिंदर सिंह और राजेश नरवाल थे, जिन्होंने विरोधियों को चारों खाने चित्त कर दिया। इसके बाद अगले 8 सीजन तक टीम खिताब से दूर रही लेकिन 9वें सीजन में अर्जुन देशवाल की कप्तानी में दबदबा दिखाया और दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। सीजन 9 में अर्जुन देशवाल ने 296 रेड पॉइंट्स के साथ सीजन में टॉप रेडर का खिताब हासिल किया। हालांकि अर्जुन देशवाल अब तमिल थलाइवाज पहुंच चुके हैं लेकिन जयपुर की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
नीतिन कुमार, मंजीत दहिया, अली समादी चौबतराश, नीतिन रावल, आशीष, उदय पार्ते, मोहित, विनय और मीतू।
रेज़ा मीरबाघेरी, अभिषेक केएस, रौनक सिंह, नितिन कुमार, सोमबीर और रितिक शर्मा।
नीतिन कुमार, मंजीत दहिया, अली समादी चौबतराश, नीतिन रावल, आशीष, उदय पार्ते, मोहित, विनय, रेज़ा मीरबाघेरी, अभिषेक केएस, रौनक सिंह, नितिन कुमार, सोमबीर, रितिक शर्माऔर मीतू।