अन्य खेल

PKL 2024 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग का आगाज आज से, जानें कब, कहां और कैसे देखने मैच

PKL 2024, when and where to watch: प्रो कबड्डी 2024 लीग के मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

less than 1 minute read

Pro kabaddi league 2024 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग 2024 (PKL) का आगाज शुक्रवार को हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बेंगलूरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच मुकाबले से होगा। पीकेएल 11वें सीजन का आयोजन तीन शहरों में होगा जिसमें हैदराबाद के साथ नोएडा और पुणे भी शामिल होंगे। हैदराबाद 18 अक्टूबर से नौ नवंबर तक कबड्डी मैचों के पहले चरण की मेजबानी करेगा वहीं नोएडा इंडोर स्टेडियम 10 नवंबर से दो दिसंबर तक निर्धारित दूसरे चरण का आयोजन स्थल होगा। पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन से 24 दिसंबर के बीच अंतिम चरण का आयोजन होगा। पीकेएल सीजन 11 के प्लेऑफ की तारीखों और स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी।

PKL 2024: कब खेले जाएंगे प्रो कबड्डी लीग के मुक़ाबले?
प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन आज यानि 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।

PKL 2024: कहां खेले जाएंगे प्रो कबड्डी लीग के मुक़ाबले?
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का आयोजन तीन शहरों में होगा जिसमें हैदराबाद के साथ नोएडा और पुणे भी शामिल हैं।

PKL 2024: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे खेले जाएंगे प्रो कबड्डी लीग के मुक़ाबले?
प्रो कबड्डी 2024 लीग के मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

PKL 2024: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।

Updated on:
18 Oct 2024 09:45 am
Published on:
18 Oct 2024 09:38 am
Also Read
View All

अगली खबर