अन्य खेल

Tamil Thalaivas for PKL 12: पवन सहरावत और अर्जुन देशवाल के साथ तमिल थलाइवाज में कौन कौन हुआ शामिल, देखें पूरा स्क्वॉड

Tamil Thalaivas 2025 Team: प्रो कबड्डी लीग के खिताबी मुकाबले से अब तक दूर रही तमिल थलाइवाज ने ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदकर, कहानी बदलने का इशारा कर दिया है।

2 min read
Jun 02, 2025
Tamil Thalaivas Full Squad for PKL 12 (Photo Credit-Pro Kabaddi)

Tamil Thalaivas Full Squad for PKL 12: साल 2017 में जब प्रो कबड्डी लीग में 8 से 12 टीमें हुई थीं, तब उन 4 नई टीमों में तमिल थलाइवाज भी शामिल थी। शुरूआत से अगले 4 सीजन तक टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम लागातार अंक तालिका में निचले स्थानों पर रही। 2022 में टीम की किस्मत बदली और पहली बार तमिल थलाइवाज ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया। हालांकि यही टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि भी है। 2017 में 22 में से सिर्फ 6 मैच जीतने वाली तमिल थलाइवाज अगले सीजन सिर्फ 5 मैच जीत पाई। 2019 में इस टीम ने 5 मैच जीते तो 2020 में सिर्फ 4। 2021 में भी टीम का खराब फॉर्म जारी रहा और 5 मैच जीतकर 11वें स्थान पर रही।

सीजन 9 में टीम ने कमाल किया। स्टार रेडर पवन सहरावत को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा गया, लेकिन पहले ही मैच में उनकी चोट ने टीम को प्रभावित किया। हालांकि नरेंद्र और सागर जैसे युवा खिलाड़ियों ने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया, जहां उन्हें पुनेरी पलटन से हार झेलनी पड़ी। 2023 में वे 9वें स्थान पर रहे तो 2024 में भी 8 जीत के साथ 9वें स्थान पर ही रहे।

हालांकि इस बार ऑक्शन में तमिल थलाइवाज ने कमाल कर दिया और प्रो कबड्डी लीग के सबसे बेहतरीन 2 रेडर्स पर दाव लगा दिया है। थलाइवाज ने नीलामी से पहले 10 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जो पीकेएल में सबसे ज्यादा है। उन्होंने एलिट रिटेन खिलाड़ी कैटेगरी में सागर (कप्तान, डिफेंडर), नरेंद्र, साहिल गुलिया, मोहित, एम. अभिषेक, हिमांशु को शामिल किया तो रिटेन यंग प्लेयर्स कैटेगरी में नितिन सिंह, विशाल चहल और आशीष को टीम के साथ जोड़ा।

PKL 12 के लिए तमिल थलाइवाज की पूरी टीम

मोईन सफागी, हिमांशु, सागर, नितेश कुमार, नरेंद्र कंडोला, रौनक, विशाल चहल, आशीष, अनुज कालूराम गावड़े, धीरज रवींद्र बैलमारे, तरूण, अभिराज मनोज पवार, रोहित कुमार बेनीवाल, योगेश यादव, अर्जुन देशवाल, पवन सहरावत, अलीरेजा खलीली, मोहित और सुरेश जाधव।

Published on:
02 Jun 2025 08:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर