Abhishek Bachchan Be Happy: ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने एक खुशखबरी दी है।
Abhishek Bachchan Post Be Happy: अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्टर और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की खबरें आ रही हैं। इस बीच अभिषेक बच्चन ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। ये खबर जानकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है।
अभिषेक बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बी हैप्पी' का फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए अपनी नई फिल्म के बारे में जानकारी दी है। इससे फैंस काफी खुश हैं। यह एक डांस ड्रामा मूवी है, जिसमें अभिषेक बच्चन के साथ नोरा फतेही, नासिर और इनायत वर्मा हैं। बी हैप्पी के फर्स्ट लुक में अभिषेक बच्चन और इनायत नजर आ रहे हैं। इसमें दोनों की पिता और बेटी की जोड़ी बनी है। पोस्टर में अभिषेक और इनायत डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जो इस फिल्म के जॉनर को दिखाता है। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'आपके दिलों में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार।'
अभिषेक बच्चन की बी हैप्पी को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी एकल पिता शिव रस्तोगी और उसकी बुद्धिमान और मजाकिया बेटी के बीच के बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में प्रदर्शन करने का सपना देखती हैं। मूवी के बारे में बात करते हुए रेमो ने बताया कि यह एक ऐसे अकेले पिता की कहानी है, जो भारत के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में अपनी बेटी के प्रदर्शन के सपने को पूरा करने में मदद करता है। इसकी कहानी दिल को छू लेने वाली है।
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। इस फिल्म का निर्माण एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले रेमो की पत्नी लिजेल रेमो डिसूजा कर रही हैं। इसमें जॉनी लीवर और हरलीन सेठी ही सहायक भूमिकाओं में हैं।