31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mrs. Deshpande ने OTT पर मचाया तहलका, ‘Stranger Things’ भी हुई पस्त

Mrs. Deshpande: माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यूज मिले, लेकिन दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया और अब यह व्यूअरशिप के मामले में भी सबसे आगे है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rashi Sharma

Dec 30, 2025

Mrs. Deshpand

Stranger Things को पछाड़ कर Mrs. Deshpand ने OTT पर मचाया तहलका। (फोटो सोर्स: IMDb)

Mrs. Deshpande: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे से ओटीटी पर बेहद आसानी से ट्रांजिशन किया है। साल 2022 में वह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ‘द फेम गेम’ में नजर आईं, जबकि उसी साल अमेजन प्राइम वीडियो पर उनकी फिल्म ‘मजा मा’ भी रिलीज हुई थी।

हाल ही में 19 दिसंबर को माधुरी दीक्षित की नई वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ रिलीज हुई है। अब सीरीज को दर्शकों से कैसा रिसेप्शन मिला है, यह ट्रेंड्स के जरिए सामने आया है।

क्या कहते हैं ट्रेंड्स?

हालांकि, क्रिटिक्स ने इस सीरीज को मिक्स्ड रिव्यूज दिए थे, लेकिन दर्शकों ने इसे पसंद किया है। व्यूअरशिप के पैरामीटर्स पर भी ‘मिसेज देशपांडे’ ने शानदार प्रदर्शन किया है। Ormax मीडिया ने 22 से 28 दिसंबर 2025 के बीच की टॉप 5 ओटीटी शोज की लिस्ट जारी की है, जिसमें ‘Mrs Deshpande’ ने 4.2 मिलियन व्यूअरशिप के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

टॉप पोजीशन की इस रेस में कौन-कौन है शामिल?

रैंकशो/सीरीज का नामप्लेटफॉर्मव्यूअरशिप (मिलियन में)
1मिसेज देशपांडेजियो हॉटस्टार4.2 मिलियन
2स्ट्रेंजर थिंग्स – सीजन 5नेटफ्लिक्स3.3 मिलियन
3सिंगल पापा (कुणाल खेमू)नेटफ्लिक्स1.8 मिलियन
4Pharma (मलयालम सीरीज)जियो हॉटस्टार1.6 मिलियन
5फोर मोर शॉट्स प्लीज – सीजन 4अमेजन प्राइम वीडियो1.5 मिलियन

दूसरे नंबर पर ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 रहा, जिसे 3.3 मिलियन दर्शकों ने देखा। तीसरे स्थान पर नेटफ्लिक्स का शो ‘सिंगल पापा’ है, जिसमें कुणाल खेमू लीड रोल में हैं। इस शो की व्यूअरशिप 1.8 मिलियन रही। चौथे स्थान पर मलयालम सीरीज़ ‘Pharma’ रही, जिसे 1.6 मिलियन व्यूज मिले। वहीं, पांचवें नंबर पर 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीजन 4 रहा, जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 1.5 मिलियन व्यूज मिले हैं।

सोशल मीडिया पर मिली बधाइयां

इस लिस्ट के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स माधुरी दीक्षित को बधाई दे रहे हैं और शो की तारीफ भी कर रहे हैं। इसके जवाब में माधुरी ने भी आगे बढ़कर अपने फैंस और दर्शकों का आभार प्रकट किया और उनका धन्यवाद किया।

‘मिसेज देशपांडे’ के बारे में

‘Mrs Deshpande’ में माधुरी दीक्षित एक बेहद दमदार भूमिका में नजर आयी हैं। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज जेल में बंद एक सीरियल किलर सीमा देशपांडे (माधुरी दीक्षित) की कहानी पर आधारित है। सीरीज का निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है। जानकारी के लिए माधुरी दीक्षित स्टारर ‘मिसेज देशपांडे में उमाकांत पाटिल, प्रदीप वेलंकर, सुलक्षणा जोगलेकर, द फेम गेम, माधुरी दीक्षित, प्रियांशु चटर्जी, और अरुण खत्री जैसे कलाकार अहम् किरदारों में नजर आये हैं।