Shaitaan OTT Release: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को आप कब और कहां देख सकते हैं।
Shaitaan OTT Release Date: अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की हॉरर फिल्म 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज होने वाली है। जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, वो अब इसे ओटीटी पर देख सकेंगे। आइए इसकी रिलीज डेट और अन्य डिटेल्स जानते हैं।
'शैतान' मूवी मई के महीने में 3 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसे आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें: जातिगत भेदभाव पर आधारित हैं ये 5 फिल्में, देखकर कांप उठेगी रूह
फिल्म 'शैतान' की कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके घर में एक अजनबी आ जाता है। इसके बाद उनकी पूरी जिंदगी उलट-पुलट जाती है। यह फिल्म गुजराती मूवी 'वश' का हिंदी रीमेक है। साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 'शैतान' का नाम शामिल है। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है।