Bigg Boss OTT Season 3: पॉपुलर शो 'बिग बॉस ओटीटी' के सीजन-3 में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर का हमशक्ल दिखाई देने वाला है।
Bigg Boss OTT 3 Updates: कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' के सीजन 3 को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस ओटीटी' के सीजन-3 को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉपुलर शो में ‘जियोवानी डेलबियोनडो’ बतौर कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे। इसमें सबसे खास बात ये है कि जियोवानी, अनिल कपूर हमशक्ल हैं। वह लगभग उन्हीं की तरह दिखाई देते हैं।
अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाले बॉडी बिल्डर और डाइट कोच जियोवानी डेलबियोनडो ‘द लैड’ के नाम से भी जाने जाते हैं। वह अब शो का हिस्सा बनने वाले हैं। जियोवानी अचानक से सुर्ख़ियों में तब आए थे जब लोगों ने उन्हें अनिल कपूर समझ कर टैग करना शुरू कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 3 में वड़ा पाल गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित, जियोवानी डेलबियोनडो के अलावा चर्चित पत्रकार और लेखक शोभा डे भी नजर आएंगी।
इसमें सबसे खास बात यह है कि सोनम खान भी एंट्री मारने वाली हैं। सोनम 'त्रिदेव', 'अजूबा' और 'विश्वात्मा' जैसी हिंदी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। वह लंबे ब्रेक के बाद इंडस्ट्री में वापसी करने की तैयारी में हैं।