OTT

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में अरमान मालिक ने किया प्रैंक, भड़क उठी सना सुल्तान

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 में शेरू को छिपाकर अरमान मलिक ने किया प्रैंक

2 min read
Jul 02, 2024
Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में घरवालों के बीच अब जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। अपकमिंग एपिसोड में आपको अरमान मलिक और सना सुल्तान के बीच स्टफ्ड टॉय को लेकर झगड़ा होता हुआ नजर आएगा।

सना सुल्तान के पास एक स्टफ्ड टॉय है, जिसे वह प्यार से 'शेरू' कहती हैं। वह उससे काफी कनेक्ट हैं। अरमान सना को लेकर छोटी से शरारत करते हैं और उनके 'शेरू' को छुपा देते हैं।

सना अपने स्टफ्ड टॉय को काफी ढूंढती हैं और जब वह नहीं मिलता, तो वह निराश हो जाती हैं। सना को परेशान देख अरमान उनका टॉय लौटा देते हैं और माफी मांग लेते हैं।

लेकिन मामला यही नहीं थमता, सना अन्य घरवालों से इस बारे में बात करती हैं। ये देख अरमान भड़क जाते हैं और कहते हैं, "मैंने पहले ही माफी मांग ली है। तुम दिन-रात एक ही टॉपिक पर बात क्यों कर रही हो और इसे खत्म क्यों नहीं कर देती?"

इस पर सना जवाब देती हुई कहती हैं, "मेरे इमोशन आपके बोलने से नहीं चलते। 'शेरू' मेरे लिए बहुत खास चीज है। आप मेरे लगाव को नहीं समझ रहे हैं। मैं दुखी हूं और मुझे सही होने में कुछ समय लगेगा।''

वह अरमान को बताती हैं कि यह टॉय उनके लिए क्यों खास है।

सना ने कहा, "यह ऐसी चीज है जिससे मैं इमोशनली अटैच हूं। मैं तुरंत ठीक नहीं हो सकती। मुझे वापस अपने सही मूड में आने में कुछ समय लगेगा। मैंने आपको अपना एक्सप्लेनेशन दे दिया है, प्लीज इसकी रिस्पेक्ट करें।"

सना के रवैये से चिढ़कर अरमान कहते हैं, "एक प्रैंक का इतने टाइम से बखेड़ा खड़ा कर रखी है।"

इस वीक नॉमिनेशन टास्क में, यूट्यूबर शिवानी कुमारी लगातार तीसरी बार नॉमिनेट हुई हैं। वहीं 'वायरल वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित, पोलोमी दास, रैपर नेजी, कंटेंट क्रिएटर विशाल पांडे और टैरो कार्ड रीडर मुनिषा खटवानी भी नॉमिनेट हैं।

अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक एलिमिनेट

बीते बिग बॉस ओटीटी 3 'वीकेंड का वार' में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक एलिमिनेट हो गईं। शो छोड़ने के बाद, पायल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सभी को उन्हें ढेर सारा प्यार और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, ''सभी को हैलो। आप सबको पता है कि मैं बिग बॉस हाउस से बाहर आ चुकी हूं, इतना प्यार और इतना सपोर्ट देने के लिए थैंक्यू सो मच।''

''मुझे पता है कि मैं कम वोटिंग की वजह से बाहर नहीं आई हूं। मुझे घरवालों ने जो नॉमिनेट किया था, उस वजह से मैं बाहर आई हूं, नहीं तो मैं अच्छा खेल रही थी। जैसी मैं थी, वैसी ही दिख रही थी। बस ऐसे ही सपोर्ट करते रहना हमेशा।''

पायल दूसरी कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें घर से बेघर किया गया। इससे पहले बॉक्सर नीरज गोयत को एलिमिनेट किया गया।

घर से बाहर निकलने के बाद, गोयत ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की और सना सुल्तान को फेक बताया।

'बिग बॉस ओटीटी 3' जियो सिनेमा प्रीमियम पर प्रसारित होता है।

Updated on:
02 Jul 2024 07:59 pm
Published on:
02 Jul 2024 07:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर