
Bigg Boss OTT 3 First Nomination
Bigg Boss OTT 3 First Nomination: ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर बिग बॉस OTT 3 की शानदार शुरुआत होते ही कई ड्रामा देखने को मिला है। शो में काफी कुछ नया है। झगड़े और लड़ाई के बीच अनिल कपूर के इस शो के अब लेटेस्ट एपिसोड में खिलाड़ियों ने अपना पहला वोट डाला और नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी की है। इसमें घरवालों ने ऐसे दो कंटेस्टेंट की तस्वीरों को डिसकार्ड किया, जिन्हें वे शो का हिस्सा नहीं देखना चाहते हैं। ऐसे में साफ है कि जल्द ही एक या उससे ज्यादा कंटेस्टेंट इस शो से बाहर हो जाएंगे।
नॉमिनेशन प्रक्रिया के लिए सभी घरवालों को एक-एक करके एक्टिविटी रूम में बुलाया गया। यहां उन्होंने 2 कंटेस्टेंट की तस्वीरों को डिसकार्ड किया, जिन्हें वह शो में नहीं देखना चाहते हैं। यह एक प्राइवेट नॉमिनेशन था, इसलिए सभी घरवालों को इस बारे में एक-दूसरे से डिसकशन नहीं करना था। हालांकि, दीपक चौरसिया की तबीयत की वजह से उन्हें कनफेशन रूम में आकर नॉमिनेशन करने के लिए कहा गया था।
यह भी पढ़ें: क्या Salman Khan होंगे ‘Race 4’ का हिस्सा? इस दिन से शुरू हो रही शूटिंग
बिग बॉस ओटीटी के पहले हफ्ते में जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं उनका नाम है- सना मकबूल, सई केतन राव, चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल, विशाल पांडे, अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक। इनमें से कौन-सा कंटेस्टेंट पहले हफ्ते में ही एविक्ट होगा, यह तो समय ही बताएगा।
Updated on:
24 Jun 2024 12:57 pm
Published on:
24 Jun 2024 10:36 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
