OTT

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले, विनर को ट्रॉफी के साथ मिलेंगे लाखों रुपए, हुआ खुलासा

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले के एक दिन पहले मेकर्स ने प्राइज मनी का खुलासा कर दिया है। इस बार इस सीजन के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ लाखों रुपए मिलेंगे।

less than 1 minute read
Aug 01, 2024
ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ी बातों का हुआ खुलासा

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ गया है। इस बार अनिल कपूर की होस्टिंग के साथ घर में खूब ड्रामा देखने को मिला। ग्रैंड फिनाले के नजदीक आते ही मेकर्स ने शो की ट्रॉफी भी रिवील कर दी है। हालांकि, ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी नहीं बताई गई थी, लेकिन अब इसका खुलासा भी हो गया है। बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ लाखों रुपए का प्राइज मनी भी मिलने वाला है। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर को मिलेगी इतनी प्राइज मनी

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में अरमान मलिक और लवकेश कटारिया का एलिमिनेशन हो चुका है। अब घर में टॉप 5 कंटेस्टेंट सना मकबूल, साई केतन राव, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और नैजी हैं। शो जीतने के लिए पांचों के बीच टक्कर है। इनमें से किसी एक विनर को बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी और प्राइज मनी मिलेगी। शो की ट्रॉफी गोल्डन कलर की है, जिसमें एक शख्स सिंहासन पर नकाब पहनकर बैठा है। इस ट्रॉफी के अलावा विनर को 25 लाख रुपए की प्राइज मनी भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में इन टॉप 2 के बीच होगा मुकाबला, चमचमाती ट्रॉफी से साथ नई जानकारी आई सामने

बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले कब और कहां देखें?

बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त 2024 को स्ट्रीम होगा। फैंस इसे जियोसिनेमा पर लाइव देख सकते हैं, जिसके लिए आपको जियोसिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। यह शो रात 9 बजे से शुरू होगा।

Also Read
View All

अगली खबर