
बिग बॉस ओटीटी 3
Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने फिनाले के बहुत करीब आ चुका है, जिसकी वजह से फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है। इस बीच मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की चमचमाती ट्रॉफी भी रिवील कर दिया है। इस सीजन की ट्रॉफी काफी अगल और शानदार है। गोल्डर कलर की इस ट्रॉफी में एक आदमी दिख रहा है, जिसके चेहरे पर नकाब लगा है और वह सिंहासन पर बैठा है। ट्रॉफी की पूरी फोटो नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं। हालांकि, यह ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी, इसके लिए अभी कुछ घंटों का इंतजार करना होगा।
बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो इनमें रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल, साई केतन राव और कृतिका मलिक हैं। इन पांचों के बीच बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी को लेकर भिड़त होगी। हालांकि, लास्ट में सिर्फ 2 कंटेस्टेंट ही बचेंगे, जिनमें से एक विनर और दूसरे फर्स्ट रनर अप होगा। ऐसे में अटकलें तेज हो गई हैं कि टॉप 2 में नैजी और और सना मकबूल होंगे।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नैजी बिग बॉस ओटीटी 3 जीत भी सकते हैं। हालांकि, ये सिर्फ अटकलें हैं। विनर का नाम बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रांड फिनाले में भी पता चलेगा, जो कि 2 अगस्त, 2024 को होगा। इसमें एक्स कंटेस्टेंट अपने परिवार वालों के साथ मौजूद भी रहेंगे।
Updated on:
01 Aug 2024 11:37 am
Published on:
01 Aug 2024 11:34 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
