Bigg Boss OTT 3 New Host: 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। सलमान खान शो को होस्ट नहीं करेंगे, उनकी जगह इस एक्टर ने ले ली है।
Bigg Boss OTT 3 New Host: धमाल मचाने के लिए 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' जल्द शुरू होने वाला है। इस शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है, पर सलमान खान के फैंस को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि शो में अब सलमान खान नजर नहीं आएंगे। खबरे हैं कि सलमान खान का पत्ता इस पॉपुलर शो से कट गया है और उनकी जगह बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने ली है। शो का जो प्रोमो रिलीज हुआ है उसमें ये दिखाया गया है कि जो भी पुराने सीजन में हुआ वह इस बार नहीं होगा।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का प्रोमो जियो सिनेमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है। इसमें एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, रुबीना दिलैक और शहनाज गिल के पुराना पलों को दिखाया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, "बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन देखकर सब भूल जाओगे। 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' जून में जल्द आएगा सिर्फ जियो सिनेमा प्रीमियमपर।" इसी प्रोमो को देखकर सलमान खान के फैंस निराश हो रहे है। कहा जा रहा है कि ये पूरा सीजन सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट करेंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss New Host: बदल गया होस्ट, ये फेमस एक्टर आया नजर, नए प्रोमो का वीडियो हुआ रिलीज
सलमान खान को उन्हीं के जिगरी दोस्त अनिल कपूर ने रिप्लेस किया है। ऐसा इस वजह से कहा जा रहा है क्योंकि प्रोमो के आखिरी में झक्कास शब्द सुनाई दिया है और इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' अनिल कपूर होस्ट करेंगे। पहले बिग बॉस के सभी सीजन को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाता था। फिर 'बिग बॉस ओटीटी' के दोनों सीजन जियो सिनेमा पर फ्री में दिखाई जाते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। अब बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को देखने के लिए जियो सिनेमा पर एक महीना का सब्सक्रिप्शन जो 29 रुपए का होगा वो लेना पड़ेगा।