Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल ने विशाल पांडे के गाल पर किस किया है।
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी का एक अलग ग्रुप है। इन चार लोंगो की दोस्ती बिग बॉस के घर में सबसे चर्चित विषय बना हुआ है। चारों लोग आपस में एक-दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते हुए सबके सपोर्ट में रहते हैं। इन चारों लोंगो को हर टास्क में बाकी के घरवालें टारगेट करते रहते हैं। इसी बीच बीग बॉस के एपिसोड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस क्लिप में सना मकबूल लवकेश कटारिया से बताती हैं कि उन्होने विशाल पांडे के गाल पर किस किया है। आपको बता दें कि अरमान मलिक सना मकबूल और विशाल पांडे को उनका चक्कर चलने की वजह से चिढ़ाते रहते हैं। इसी बीच सना मकबूल ने विशाल पांडे को किस किया है। अब सवाल ये है कि इन दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सना मकबूल अपने फ्रेंड नजी और लवकेश कटारिया के साथ बैठी होती है। सना काफी खुश होते हुए बोलती हैं कि मैंने तो गाल पर पप्पी कर दी थी विशाल के। उस दिन मैंने इसका हाथ पकड़ा हुआ था जब ये बोल रहा था हम जा रहे हैं, लेकिम हम नहीं गए। लवकेश पूछते हैं पप्पी कर दी थी? तो सना कहती हैं कि हां पप्पी कर दी थी कि नहीं गए क्योंकि हम, लेकिन पप्पी कर दी तो क्या हमारा चक्कर चल रहा है। इस दौरान लवकेश भी हंसते हुए दोनों को देखते हैं। वहीं विशाल किस वाली बात पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करते हैं। लेकिन सना इस दौरान काफी हंस रही थीं। उनके चेहरे पर बड़ी स्माइल थी जिसे वह बात करते हुए भी नहीं रोक पा रही थीं।