Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी ने चंद्रिका और सना मकबूल को अरमान मलिक के घर के बारे में कई राज खोलें हैं। शिवानी ने बताया है कि जब वो अरमान के घर गई थीं तो उनके साथ कैसा बर्ताव किया गया था।
Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी और अरमान मलिक के साथ उनकी बीवियां शो में आने के पहले एक दूसरे को जानते हैं। चारों लोगों की आपस में तू-तू, मैं-मैं होती रहती है। खास कर अरमान मलिक और शिवानी की आए दिन लड़ाई देखने को मिलती है। इनमें से एक सदस्य कम पड़ गया है, वीकेंड के वॉर में अरमान की पहली बीवी पायल घर से बेघर हैं। इसी बीच शिवानी ने घरवालों को बताया है कि जब वो अरमान मलिक के घर गई थीं तो सबका किस प्रकार का व्यवहार और बर्ताव था।
शिवानी कुमारी ने बताया, 'ये जो सोचते हैं न मेरे बारे में। हम छोटे से गांव से हैं। कुछ भी नहीं है मेरे घर में। जब गए थे न इनके घर पर तो भाभी ऐसा कह रही, ऐ खाना डाल दे इसको। मतलब गए हैं तुम्हारे घर में कुछ मतलब ऐसा व्यवहार करोगे।'
इसके आगे शिवानी कहती हैं, 'वो मेरे दिल में चुभती हैं चीजें। अब इनको ये लगता है कि शिवानी यहां पर मेरे बराबर पर। मैंने फील किया है ये चीज की अरमान भैया ऐसा सोचते हैं।'