OTT

Aashram Season 3 Part 2: ‘आश्रम’ को लेकर बॉबी देओल का बड़ा खुलासा, धर्मेंद्र से क्यों छिपाया था शो का सच?

Aashram Season 3 Part 2 Release Date: बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आश्रम 3- पार्ट 2 का ट्रेलर आ गया है। साथ ही पता चल गया है ये सीरीज कब रिलीज होगी।

3 min read
Feb 20, 2025

Aashram Season 3 Part 2 Release Date: बॉबी देओल, अदिती पोहनकर और चंदन रॉय की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आश्रम 3- पार्ट 2 का ट्रेलर आ गया है। इसमें बाबा निराला को धोखा मिलने जा रहा है। ट्रेलर के साथ ही पता चल गया है ये सीरीज कब रिलीज होगी।

'आश्रम 3-पार्ट 2' का ट्रेलर

'आश्रम 3- पार्ट 2' का ट्रेलर 2 मिनट 18 सेकंड का है, जिसमें बाबा निराला, पम्मी को पाने की कोशिश करते नजर आते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बाबा निराला, पम्मी को जेल से रिहा कराकर आश्रम लाते हैं। लेकिन इस बार पम्मी सिर्फ बाबा निराला ही नहीं, बल्कि भोपा स्वामी को भी फंसाने की कोशिश करती है।

भोपा उसकी बातों में आ जाता है और ये जानकर बाबा निराला गुस्से में आ जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बाबा निराला, भोपा को खत्म कर देंगे या पम्मी की साजिश समझ जाएंगे?

ट्रेलर देखकर फैंस में सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। लोग सोशल मीडिया पर इसे पसंद कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि वो इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं बस।

परिवार से क्यों छिपाया था शो का सच?

बॉबी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 'आश्रम' में बाबा निराला का रोल करना उनके लिए एक बड़ा फैसला था। उन्होंने कहा-"एक एक्टर होने के नाते हम ऐसे किरदार निभाना चाहते हैं जो रियल लाइफ से अलग हों। जब 'आश्रम' का रोल मेरे पास आया, तब मैं कुछ नया करना चाहता था। मुझे पता था कि अब मुझे हीरो वाले रोल नहीं मिलेंगे, इसलिए मैंने अपने परिवार तक को नहीं बताया कि मैंने ये शो एक्सेप्ट कर लिया है। मैं चाहता था कि पहले वे इसे देखें और फिर रिएक्ट करें।"

यह भी पढ़ें:

बॉबी देओल ने बताया कि शो के सब्जेक्ट को लेकर वो अपने पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल से बताने में झिझक रहे थे। उन्होंने कहा-"अगर मैं अपने पैरेंट्स और भाई सनी देओल को बताता कि मैं 'आश्रम' कर रहा हूं, तो वे मुझसे सवाल करते कि तुम ऐसा क्यों कर रहे हो? इसलिए मैंने सिर्फ अपनी पत्नी को बताया था। मेरी पत्नी ने कहा-अपने दिल की सुनो, मैं तुम्हारे साथ हूं।"

धरमेंद्र और फैमिली ने ऐसे किया रिएक्ट

बॉबी देओल ने ये भी स्वीकार किया कि शो का टॉपिक कंट्रोवर्शियल है, लेकिन यह हमारे समाज की सच्चाई को दिखाता है। जब 'आश्रम' रिलीज हुई तो बॉबी देओल ने अपने परिवार के रिएक्शन के बारे में बताया। उन्होंने कहा-"मुझे लगा मैं सपना देख रहा हूं। मेरी मां को उनके दोस्तों के कॉल आ रहे थे और वे मेरी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे थे। मेरे पापा को भी उनके दोस्तों ने फोन करके कहा कि तुम्हारा बेटा कमाल कर रहा है। यहां तक कि मेरे भाई सनी देओल को भी उनके दोस्तों के मैसेज आए और वे मुझसे बात करना चाहते थे।"

कब और कहां देख सकते हैं 'आश्रम 3- पार्ट 2'?

Ek Badnaam Aashram Season 3 PT 2- आश्रम 3- पार्ट 2 स्टार कास्ट

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान किया है। ये सीरीज बिल्कुल फ्री स्ट्रीम होगी, यानी देखने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। 

आश्रम 3- पार्ट 2 रिलीज डेट 

इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देख सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बाबा निराला का खेल खत्म होने वाला है? इसका जवाब मिलेगा 27 फरवरी को, जब 'आश्रम 3- पार्ट 2' रिलीज होगी।

Updated on:
20 Feb 2025 11:46 am
Published on:
20 Feb 2025 09:56 am
Also Read
View All

अगली खबर