OTT

तलाक के बाद धनश्री का ये पोस्ट लोगों को नहीं आया पसंद, बोले- जानबूझ के ऐसे…

Dhanashree Yuzvendra Chahal Divorced: फेमस डांसर धनश्री और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है। धनश्री ने लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की, लेकिन लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं।

2 min read
Mar 24, 2025
dhanashree verma

Dhanashree Yuzvendra Chahal Divorced: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादी टूट चुकी है। तलाक के बाद दोनों अलग हो गए हैं। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र सिंह चहल की शादी 2020 में हुई थी।

धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक

तलाक भले ही अभी हुआ हो लेकिन दोनों 18 महीने से अलग रह रहे थे। तलाक के दिन चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि अदालत ने तलाक का फैसला सुनाया है और अब दोनों पति-पत्नी नहीं रहे।

धनश्री का नया इंस्टाग्राम पोस्ट

तलाक के तुरंत बाद धनश्री का लेटेस्ट गाना आया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस म्यूजिक वीडियो की एक झलक शेयर की। अब उन्होंने इसका एक रॉ फुटेज भी शेयर किया है, इसके बाद लोग इंस्टाग्राम पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

लोगों ने किया ट्रोल

धनश्री की पोस्ट पर आएक कमेंट

एक शख्स ने लिखा- बोल ये रही हैं लेकिन शब्द चहल के हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- जानबूझ के ऐसे गाने पर रील डाली है। वहीं बहुत से लोग उन्हें इस पोस्ट पर भी तलाक के बाद चहल से 4.75 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी वसूल करने के लिए ट्रोल करते दिखाई दिए। यहां देखें वीडियो:

धनश्री नहीं करना चाहती थीं चहल से शादी?

धनश्री के पुराने इंटरव्यू से ये भी पता चला है कि धनश्री ने पहली बार में चहल से शादी करने को मना कर दिया था। तब उन्होंने चहल से कहा था कि पहले मिलते हैं फिर बात करेंगे। उस वक्त दोनों लॉकडाउन के समय ऑनलाइन ही मिलते थे। धनश्री उन्हें डांस सिखाती थीं।
खैर अब दोनों का तलाक हो चुका है और दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं।

Published on:
24 Mar 2025 01:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर