
shalini pandey
Shalini Pandey Movies: ‘अर्जुन रेड्डी’ में डॉ. प्रीति शेट्टी का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री शालिनी पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा खुलासा किया है, जिसने फैंस और इंडस्ट्री दोनों को हैरान कर दिया है।
‘डब्बा कार्टेल’ के प्रमोशन के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में शालिनी ने अपने करियर की शुरुआत में हुई एक परेशान कर देने वाली घटना को साझा किया।
शालिनी पांडे ने उस भयावह घटना को याद करते हुए कहा-“एक साउथ फिल्म की शूटिंग के दौरान, जब मैं अपनी वैन में कपड़े बदल रही थी, तभी एक डायरेक्टर अचानक अंदर आ गया। मैंने जोर से चिल्लाया और वो तुरंत चला गया।”
इस घटना से शालिनी बेहद गुस्से और डर में थीं। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि इस घटना के बाद भी उन्हें समर्थन नहीं मिला। शालिनी ने कहा-“लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे ऐसा रिएक्शन नहीं देना चाहिए था। लेकिन मैंने वही किया जो सही था।”
शालिनी पांडे ने अपने इस बयान से इंडस्ट्री के उस छिपे हुए डर और दबाव को उजागर किया है, जिससे कई कलाकार गुजरते हैं लेकिन आवाज़ नहीं उठा पाते। उनकी ये हिम्मत और ईमानदारी सोशल मीडिया पर सराही जा रही है। शालिनी पांडे के इस बयान के बाद फैंस और मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वो किस डायरेक्टर की बात कर रही हैं।
हाल ही में वो वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में दिखाई दी थीं। ‘डब्बा कार्टेल’ में राजी के किरदार में भी उनकी अदाकारी की खूब सराहना हो रही है। शालिनी ने ये भी बताया कि शबाना आजमी की सादगी, अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके मुताबिक, किसी भी युवा कलाकार के लिए शबाना जी जैसे आइकन के साथ स्क्रीन शेयर करना एक सपने जैसा होता है।
वर्तमान में शालिनी पांडे तमिल फिल्म 'इडली कढ़ाई' में साउथ इंडियन स्टार धनुष के साथ नजर आएंगी। उनका कहना कि फिलहाल वो तमिल फिल्मों पर फोकस कर रही हैं।
Updated on:
23 Mar 2025 05:36 pm
Published on:
23 Mar 2025 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
