7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ गई Toxic की नई रिलीज डेट, KGF स्टार यश लेंगे इस बॉलीवुड डायरेक्टर से बॉक्स ऑफिस पर पंगा

Toxic Release Date: कन्नड़ सुपरस्टार यश की नई फिल्म `टॉक्सिक` की रिलीज डेट आ गई है। ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी और इसके साथ ही यश बड़े बॉलीवुड डायरेक्टर से बॉक्स ऑफिस पर पंगा लेने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
kgf-star-yash-toxic-release-date-vs-love-and-war-2026

Toxic movie release date

Toxic New Release Date: ‘केजीएफ’ से लाखों दिलों को जीतने वाले सुपरस्टार यश की अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है, लेकिन इसके लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा।

'टॉक्सिक' की रिलीज डेट 

यश ने खुद अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 'टॉक्सिक' का नया पोस्टर शेयर किया है।पोस्टर में साफ लिखा है- “19-03-2026 को रिलीज होगी” इसका मतलब ये है कि 'टॉक्सिक' अगले साल यानी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर की डेब्यू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ का ट्रेलर आज होगा लॉन्च, जानें कब आएगी फिल्म

'लव एंड वॉर' से होगी सीधी टक्कर

मजेदार बात ये है कि यश की 'टॉक्सिक' के एक दिन बाद ही एक और बड़ी फिल्म रिलीज होगी, ये है संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर'। 'टॉक्सिक' 19 मार्च 2026 को आ रही है वहीं 'लव एंड वॉर' 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: OTT Release: ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ से ‘ड्रैगन’ तक, साउथ की इन फिल्मों ने काट रखा है ओटीटी पर गदर

यश vs भंसाली

दोनों ही फिल्में बड़े बजट और दमदार स्टारकास्ट के साथ आ रही हैं, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत तय है।'टॉक्सिक' में यश एक दमदार और शायद ग्रे शेड किरदार में नजर आ सकते हैं, जैसा कि उनके लुक से झलक रहा है। कहा जा रहा है कि इसमें कियारा आडवाणी भी हैं। वहीं 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे स्टार्स होंगे।

दोनों फिल्मों की रिलीज में सिर्फ 1 दिन का फर्क है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। सोशल मीडिया पर यश के फैंस ने पोस्टर को लेकर खुशी जाहिर की है। वहीं भंसाली फैन्स भी 'लव एंड वॉर' को लेकर उत्साहित हैं।

अब देखने वाली बात ये होगी कि 19 और 20 मार्च 2026 को किस फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर चलेगा।