
Dhanashree Yuzvendra Chahal Divorced
Dhanashree Yuzvendra Chahal Divorced: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री दोनों ने ही तलाक के 3 दिन के अंदर मूवऑन कर लिया है। दोनों अपने-अपने काम पर वापिस लौट गए हैं। जहां धनश्री एक बार फिर डांस और वीडियो को लेकर एक्टिव हो गई है वहीं, युजवेंद्र चहल भी आईपीएल 2025 में खेलने के लिए चले गए हैं। फैंस का कहना है कि दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि मानो ये कभी एक दूसरे से प्यार करते ही नहीं थे। अब तलाक के 3 दिन धनश्री और चहल को लेकर एक बड़ी सच्चाई सामने आई है। जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं। आइये जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
धनश्री और युजवेंद्र चहल दोनों ने कोरोना काल 2020 में शादी की थी। शादी के 5 साल बाद कपल के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला कर तलाक ले लिया है, लेकिन कम लोग जानते हैं कि धनश्री ने पहली बार में चहल से शादी करने को मना कर दिया था। जब कोरोना के समय चहल ने डांस सीखने का सोचा तो उनकी ऑनलाइन डांस सिखाने वाली धनश्री से मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों की बातचीत शुरू हुई और एक दिन चहल ने धनश्री से सवाल किया कि तुम इतनी खुश कैसे रहती हो?
धनश्री ने बताया कि वह छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढती हैं। उसी समय युजवेंद्र चहल ने सोचा कि वह शादी करेंगे तो धनश्री से ही। उन्होंने एक दिन झट से धनश्री से पूछ लिया कि क्या वह उनसे शादी करेंगी? लेकिन धनश्री ने मना कर दिया और शर्त रखी कि पहले मिलते हैं फिर बात करेंगे। मुंबई में पहली बार मिलने के बाद, धनश्री ने चहल के प्रस्ताव को स्वीकार किया और दोनों ने बातचीत कर शादी करने का फैसला ले लिया। उन्होंने ये इंटरव्यू कपल ने रणवीर अल्लाहबादिया को 2023 में दिया था।
पर शादी के 2 साल बाद से ही दोनों के बीच चीजें खराब होने लगीं और तलाक की अर्जी में भी ये सामने आया है कि दोनों 2022 से ही अलग रहने लगे थे।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि धनश्री और चहल की शादी एक न एक दिन तो टूटनी ही थी, दोनों एक दूसरे के लिए नहीं बने थे। कोई कह रहा है कि धनश्री का ये पूरा प्लान था एलिमनी के लिए तो वहीं कई लोग धनश्री को सपोर्ट कर रहे हैं। बता दें, धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक 20 मार्च 2025 को फाइनल हुआ है और खबर है कि चहल धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए एलिमनी देंगे। जिसमें से 2.37 करोड़ वह पहले ही दे चुके हैं।
Updated on:
24 Mar 2025 05:52 pm
Published on:
24 Mar 2025 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
