OTT

26 साल की फेमस यूट्यूबर ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

YouTuber Suicide: फेमस यूट्यूबर की मौत हो गई है। उनके सुसाइड से उनके फैंस हैरान हो रहे हैं। आत्महत्या की वजह भी सामने आ गई है।

2 min read
Sep 30, 2024
YouTuber Suicide

Aykut Turkish Attempt Suicide: 26 साल की उम्र में फीमेल यूट्यूबर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह इससे पहले खुद से शादी करने की वजह से खूब लाइमलाइट में आईं थीं। यूट्यूबर ने अपने अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी है। इसके बाद जैसे ही ये खबर आई हर कोई हैरान रह गया। कैसे कोई इतनी सी उम्र में अपनी जिंदगी को खत्म कर सकता है। जिस यूट्यूबर ने सुसाइड किया है वह टिकटॉक इंफ्लूएंसर कुबरा आयकुट थी। उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में थी उनकी वीडियो उनके पोस्ट फैंस खूब पसंद करते थे और उनकी सुंदरता के भी कई दीवाने थे। अब उनकी मौत की वजह भी सामने आ रही है।

26 साल की यूट्यूबर कुबरा आयकुट ने किया सुसाइड (Aykut Turkish committed Suicide)

तुर्की मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कुबरा आयकुट तुर्की की रहने वाली थीं। वह तर्किश की फेमस इंफ्लूएंसर थी। उन्होंने सोमवार को इस्तांबुल के सुल्तानबेली जिले में एक आलीशान अपार्टमेंट में सुसाइड किया। वह पांचवी मंजिल से कूद गईं। रिपोर्ट के अनुसार, वहां के लोकल ऑफिसर को आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दी। यूट्यूबर की बॉडी से अधिकारियों को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। कुबरा आयकुट ने मरने से एक- दो दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसमें वह काफी परेशान नजर आ रही थीं। उन्होंने अपने वजन न बढ़ने की परेशानी अपने फैंस के साथ शेयर की थी।

यह भी पढ़ें :

यूट्यूबर की बॉडी से बरामद हुआ नोट (Aykut Turkish Instagram)

यूट्यूबर ने अपने लास्ट पोस्ट में लिखा था, ''मैंने अपनी हर कोशिश कर ली है, लेकिन मेरा वजन नहीं बढ़ पा रहा है। मैं हर दिन एक किलोग्राम वजन कम करती हूं। मुझे नहीं पता कि क्या करना है। मुझे जल्द से जल्द वजन बढ़ाने की ज़रूरत है।'' बता दें, कुबरा आयकुट ने 2023 में सीरीज "वेडिंग विदाउट ए ग्रूम" TikTok वीडियो से फेमस हुई थी। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से खुद से "शादी" की थी। कुबरा आयकुट के TikTok पर 1 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 225,00,000 फॉलोअर्स (Kubra Aykut Instagram) हैं। अब उनके अचानक जाने से उनके फैंस सकते में आ गए हैं। किसी को कुछ समझ नहीं आ रही है कि आखिर ये क्या हुआ। जांच अधिकारी अपनी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Published on:
30 Sept 2024 10:54 am
Also Read
View All

अगली खबर