OTT

Heeramandi 2 Update: संजय लीला भंसाली बनाएंगे ‘हीरामंडी-2’, मेकर्स ने लॉक कर दी स्टोरी

Heeramandi 2 Update: संजय लीला भंसाली अपनी फेमस वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ का दूसरा पार्ट बनाएंगे। यहां जानिए क्या होगी इसकी स्टोरी?

2 min read
Jun 03, 2024

Heeramandi 2 Update: फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था। इसे 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। लोगों को ये बहुत पसंद आई और अब इसका दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। इसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है। यहां जानिए क्या होगी इसकी स्टोरी?

नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम पर इसका एक टीजर जारी कर इसकी घोषणा की गई है। इस पोस्ट में लिखा गया-‘महफिल फिर से जमेगी। ‘हीरामंडी’ का सीजन-2 जो आ रहा है।’
यह भी पढ़ें कौन हैं Heeramandi के ‘उस्ताद जी’ जिन्होंने लूट ली महफिल? ऐश्वर्या राय-आलिया भट्ट के साथ भी किया है काम

संजय लीला भंसाली ने बताई ‘हीरामंडी-2’ की कहानी

संजय लीला भंसाली ने भी इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की है। उन्होंने इसके दूसरे सीजन के बारे में बात करते हुए कहा-’हीरामंडी 2 (Heeramandi 2) में महिलाएं अब लाहौर से फिल्मी दुनिया में आती हैं। वे विभाजन के बाद लाहौर छोड़ देती हैं और उनमें से ज़्यादातर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री या कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री में बस जाती हैं। तो बाजार में उनका सफर वही रहता है। उन्हें अभी भी नाचना-गाना पड़ता है, लेकिन इस बार नवाबों के लिए नहीं बल्कि निर्माताओं के लिए। तो यह दूसरा सीज़न है जिसकी हम योजना बना रहे हैं, देखते हैं यह कहां तक जाता है।’

हीरामंडी में नजर आए थे ये कलाकार

पहले पार्ट में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने लाहौर में रहने वाली तवायफों का रोल प्ले किया था। वहीं शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन, ताहा शाह बदुश्शाह और इंद्रेश मलिक जैसे स्टार्स भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे।

Published on:
03 Jun 2024 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर