OTT

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद: समय रैना से होगी दोबारा पूछताछ, साइबर सेल ने भेजा समन

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद: महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। सेल ने उन्हें 27 या 28 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

2 min read
Mar 25, 2025
Samay Raina will be questioned again

India's Got Latent Controversy: ‘इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में विवादित बयान देने के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को मंगलवार को नया समन जारी किया है। सेल ने उन्हें 27 या 28 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है।

समय रैना ने मांगी माफी

महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को समय रैना का बयान दर्ज किया और उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। अपने बयान में कॉमेडियन ने शो में दिए गए विवादित बयान पर खेद जताया। उन्होंने अधिकारियों से कहा, "मैं सुनिश्चित करूंगा कि भविष्य में ऐसी गलती न दोहराऊं। इस पूरे मामले ने मेरी मानसिक स्थिति पर असर डाला है, और मेरा कनाडा दौरा भी अच्छा नहीं रहा। मुझे एहसास है कि मैंने जो कहा, वह गलत था, और इसके लिए मुझे खेद है।"

शो में शामिल हुए लोगों को मिलेगा रिफंड

कॉमेडियन ने हाल ही में इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारत आने के बारे में जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों को आश्वासन दिया कि उनके टिकटों के पैसे जल्द ही वापस कर दिए गए जाएंगे। उन्होंने लिखा, "हेलो, दोस्तों मैं अपने भारत दौरे को फिर से शेड्यूल कर रहा हूं। आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्द ही मिलते हैं।"

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में क्या हुआ था?

समय रैना के शो में पॉडकास्टर-यूट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया के अभद्र टिप्पणी के बाद देश भर में इसका विरोध देखने को मिला था। रणबीर के साथ ही शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में शिकायतें दर्ज की गईं। साइबर सेल और मुंबई पुलिस रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर जांच कर रही है।

बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे।

रणवीर इलाहाबादिया ने दो बार मांगी माफी

रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर दो बार माफी मांग ली है। अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया 7 मार्च को गुवाहाटी में असम पुलिस के सामने पेश हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को इस शर्त पर अपने पॉडकास्ट को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है कि वह "शालीनता और नैतिकता के मानकों" को बनाए रखेंगे। अदालत ने स्पष्ट किया कि इलाहाबादिया के शो में उन कार्यवाहियों पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले को लेकर गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह एक अन्य यूट्यूबर आशीष चंचलानी से पूछताछ की थी। यूट्यूबर क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे थे, जहां उनसे काफी देर तक पूछताछ हुई।

Updated on:
25 Mar 2025 05:23 pm
Published on:
25 Mar 2025 05:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर