OTT

Emergency इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, Kangana Ranaut ने दी खुशखबरी

Emergency OTT Release Date: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी?

2 min read
Feb 21, 2025
Emergency OTT Release Date Out

Emergency OTT Release: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी का ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी। इमरजेंसी (Emergency) 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। रिलीज के बाद फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 23.75 करोड़ रुपए जबकि भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज 18 करोड़ के आस-पास रहा। ओटीटी रिलीज की बात करें, तो फिल्म 17 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

कंगना रनौत ने किया पोस्ट शेयर

फिल्म इमरजेंसी की ओटीटी रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कैप्शन देते हुए लिखा,'17 मार्च को इमरजेंसी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।’

Kangana Ranaut Post: Emergency-OTT-Release

विवादों में रही फिल्म इमरजेंसी

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल पर आधारित फिल्म इमरजेंसी काफी विवादों में रही। कंगना रनौत इसमें इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है, और उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है। इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

इसकी रिलीज के दौरान कई विवाद भी सामने आए, जिसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) द्वारा पंजाब में इसकी स्क्रीनिंग पर आपत्ति जताई गई थी। इस विवाद पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे "कलाकारों और कला का उत्पीड़न" बताया था​।

इसके अलावा सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट देने से इंकार। सर्टिफिकेट को लेकर कंगना कर बॉम्बे हाई कोर्ट में ऑब्जेक्शन। इतना सब होने के बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ़ साबित हुई।

Also Read
View All

अगली खबर