Krrish 4 actor Hrithik Roshan OTT Movies: ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' की रिलीज से पहले आप एक्टर की सुपरहिट फिल्में देख सकते हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद हैं।
Krrish 4 actor Hrithik Roshan OTT Movies: ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कृष 4' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। 'कृष 4' से पहले आप ऋतिक रोशन की और सुपरहिट फिल्मों देखकर एन्जॉय कर सकते हैं। ऋतिक रोशन की ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद हैं। आइए एक्टर की टॉप 5 मूवीज की लिस्ट देखते हैं।
ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर मौजूद है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी हैं। अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो 'कृष 4' से पहले इसे जरूर देख लें।
यह भी पढ़ें: OTT Movie Web Series: इंटीमेट और बोल्ड सीन्स से भरपूर ये मूवी-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद
ऋतिक रोशन के करियर की बड़ी हिट फिल्मों में से एक 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की कहानी 3 बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें ऋतिक रोशन के साथ फरहान अख्तर और अभय देओल हैं। इस मूवी में कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन भी हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोसन की एक्स वाइफ सुजैन खान 48 की उम्र में भी हैं एकदम फिट, नहीं लगती हैं 2 बच्चों की मां, Video
फिल्म 'लक्ष्य' में ऋतिक रोशन के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
जोधा अकबर की प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय को छूने पर सलमान खान को डायरेक्टर से पड़ी थी डांट, प्यार में दीवाने थे एक्टर
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गुजारिश' एप्पल टीवी प्लस (Apple TV+) पर उपलब्ध है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय, शेरनाज पटेल, आदित्य रॉय कपूर और स्वरा भास्कर हैं।