Mirzapur 3 New Episode: वेब सीरीज मिर्जापुर के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। अब मिर्जापुर 3 के आगे की कहानी जानने के लिए मिर्जापुर सीजन 4 का इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि मेकर्स सीजन 3 का बोनस एपिसोड निकाल रहे हैं।
Mirzapur 3 Bonus Episode: वेब सीरीज मिर्जापुर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, जिसे जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे। अब मिर्जापुर 3 के आगे की कहानी जानने के लिए आपको मिर्जापुर सीजन 4 का इंतजार नहीं करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, मेकर्स इसी महीने मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड रिलीज करने वाले हैं। इस बात का खुलासा खुद अली फजल यानी गुड्डू पंडित ने किया है। यह जानकारी देते हुए उनका एक वीडियो भी अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है।
अमेजन प्राइम वीडियो ने एक टीजर रिलीज किया है, जिसमें अली फजल उर्फ गुड्डू पंडित वेब सीरीज के बोनस एपिसोड के बारे में बताते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में अली फजल बताते हैं कि इस एपिसोड में मिर्जापुर 3 के डिलीडेट सीन होंगे। साथ ही वह मुन्ना भैया के वापस आने का हिंट भी देते हैं।
सोशल मीडिया पर मिर्जापुर 3 से जुड़ा इस वीडियो के रिलीज होने के लिए बाद से ही फैंश की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसमें से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट कर अनुमान लगाया है कि मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया (दिव्येंदु) की वापसी हो सकती है।