Mirzapur Season 3: ‘मिर्जापुर-3’ के टीजर का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। एक लेटेस्ट पोस्ट में इसका अपडेट मिला है।
Mirzapur Season 3 Update: बॉलीवुड स्टार पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर-3’ का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। इसे मई-जून में आना था, लेकिन नहीं आ पाई। रिलीज डेट तो नहीं पता लेकिन इसका टीजर जल्द आने वाला है।
इसका हिंट अमेजॉन प्राइम वीडियो की लेटेस्ट पोस्ट से पता चला है।
दरअसल, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और अली फजल की इस सीरीज के तीसरे पार्ट के लिए सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया जा रहा है। इसमें व्यंजन यानी क,ख, ग के अक्षरों से कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है।
अब जब ‘ट’ पर ये लोग पहुंचे तो इन्होंने हिंट दिया कि टीजर जल्द आने वाला है। आप भी देखिए:
यही नहीं इनकी लेटेस्ट पोस्ट में भी मिर्जापुर-3 के टीजर का अपडेट मिला है। इन्होंने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-’हम कर रहे हैं प्रबंध आप चिंता मत कीजिए।’
मतलब इसका टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। बात करें इसके ट्रेलर की तो ‘मिर्जापुर-3’ का ट्रेलर (Mirzapur Season 3 Trailer) जल्द ही आ सकता है। इसके मेकर्स ने हालिया इंटरव्यू में हिंट दिया है कि इसका ट्रेलर जून 2024 में रिलीज किया जा सकता है।
Amazon Prime Video की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर-3’ की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। पहले कहा गया IPL के बाद ये आएगा। मगर ‘पंचायत-3’ रिलीज हो गई तो अब कहा जा रहा है कि इसे दशहरे या दिवाली पर रिलीज किया जा सकता है।