OTT

बुरी फंसी नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड Monika Shergill, ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय’ ने इस कारण किया दिल्ली तलब

'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' विवाद को लेकर ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय’ ने नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को तलब किया है।

2 min read
Sep 02, 2024
Monika Shergill

Kandahar Hijack: अपहरणकर्ताओं के नाम को लेकर विवादों में घिरी वेब सीरीज 'आईसी 814 : द कंधार हाईजैक' के मामले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन भेजा है।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को 'आईसी : 814' वेब सीरीज कंटेंट विवाद को लेकर मंगलवार को दिल्ली तलब किया है। साथ ही उन्होंने वेब सीरीज से जुड़े विवादित तथ्यों पर स्पष्टीकरण भी मांगा है।

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह सीरीज इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के हाईजैक पर आधारित है। वेब सीरीज में आतंकियों के नाम चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर बताए गए हैं। इसमें दिखाया गया है कि अपहरणकर्ता एक-दूसरे को इसी नाम से संबोधित करते थे।

IC 814 The Kandahar Hijack Web Series

आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने प्लेन हाईजैक किया था। उन्होंने भारत की जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादियों अहमद उमर सईद शेख, मसूद अजहर और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई कराने के लिए फ्लाइट हाईजैक किया था।

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख ने वेब सीरीज पर उठाए थे सवाल

इससे पहले भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वेब सीरीज पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक्स पर लिखा था, "आईसी-814 के अपहरणकर्ता खूंखार आतंकवादी थे, जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए काल्पनिक नाम अपनाए। फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को आगे बढ़ाकर उनके आपराधिक इरादे को वैध बनाया।"

इस वेब सीरीज को सोशल मीडिया पर भी बुरी तरह आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने आरोप लगाया है कि निर्माताओं ने अपहरणकर्ताओं का धर्म जानबूझकर बदल दिया है।

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "कंधार विमान अपहरणकर्ताओं के मूल नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर, सनी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर हैं। अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज 'आईसी 814' में अपहरणकर्ताओं को भोला, शंकर के रूप में दिखाया गया है। सिनेमाई तौर पर इस तरह से वाइटवॉशिंग की जाती है।''

Published on:
02 Sept 2024 07:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर