Illegal 3 New Updates: इंतज़ार हुआ खत्म- कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज ‘इल्लीगल 3’ OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने को तैयार है।
Upcoming Web-Series Illegal 3 Release Date: एक्टर अक्षय ओबेरॉय की मच-अवेटेड अपकमिंग कोर्टरूम ड्रामा 'इल्लीगल 3' वेब सीरीज रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 'इल्लीगल 3' वेब सीरीज में एक्टर अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में नजर आने वाले हैं। धमाकेदार वेब सीरीज आपको कब और किस OTT प्लेटफार्म (OTT Release Illegal 3) पर देखने को मिलेगा, चलिए आपको बताते हैं।
'इल्लीगल 3' (Illegal 3 New Updates) की स्ट्रीमिंग कल यानी 29 मई, 2024 से जियो सिनेमा (Jio-cinema) प्रीमियम पर होगी। इस सीरीज का पहला सीजन वूट (Woot) पर रिलीज हुआ था।
बता दें 'इल्लीगल' सीजन 3 (Web-Series Illegal 3) में नेहा शर्मा, पीयूष मिश्रा, इरा दुबे और सत्यदीप मिश्रा के अलावा कई शानदार कलाकार शामिल हैं, जो कानूनी स्ट्रगल और निजी जीवन के तानों-बानों से घिरे नजर आएंगे। इसकी शूटिंग दिल्ली और मुंबई में हुई है।