OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 जुलाई को एक से बढ़कर एक फिल्में-सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिलेंगा आपको एंटरटेनमेंट।
OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म एक बार फिर लेकर आ गया है बेहतरीन फिल्में-सीरीज। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद पहली फिल्म 'काकुड़ा' के साथ ये 4 फिल्में-सीरीज करेंगी आपका फुल एंटरटेनमेंट।आइए डालते हैं नजर इस लिस्ट पर।
फिल्म 'काकुड़ा' एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा पहली बार इस फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी एक न्यू मैरिड कपल पर बेस्ड होगी जो एक श्राप से उबरने के लिए घोस्ट हंटर की मदद लेते हैं।
वेब सीरीज 'शोटाइम' के पहले सीजन का पहला पार्ट दर्शकों को बेहद पसंद आया था। अब मेकर्स इस सीरीज के नए एपिसोड के साथ वापस आ गए हैं, जो करेंगे आपको एंटरटेन। पहले सीजन के दूसरे पार्ट में इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रेया सरन जैसे सितारों की वापसी होगी, जो पहले सीजन से अपनी भूमिकाएं दोहराएंगे। यह सीरीज 12 जुलाई को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Bobby Deol एक बार फिर निभाएंगे विलेन का रोल, इस बार होगी Alia Bhatt से टक्कर
'36 डेज' एक मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 12 जुलाई से देख सकते हैं। यह सीरीज एक रहस्यमय किराएदार के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में नेहा शर्मा, पूरब कोहली, श्रुति सेठ, चंदन रॉय सान्याल, शारिब हाशमी और अमृता खानविलकर जैसे कलाकार शामिल हैं।
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की वेब सीरीज 'पिल' 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमाघरों पर रिलीज होने जा रही है। बता दें, रितेश ने खुद इस सीरीज को डायरेक्ट किया है। यह सीरीज एक फार्मा कंपनी 'फॉरएवर क्योर' के खिलाफ एक डॉक्टर की लड़ाई पर बेस्ड है।